{"_id":"697e4af87fb9880d7b013b89","slug":"four-people-including-the-father-convicted-of-killing-his-son-have-been-sentenced-to-life-imprisonment-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-146453-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: बेटे की हत्या के दोषी पिता सहित चार लोगों को आजीवन कारावास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: बेटे की हत्या के दोषी पिता सहित चार लोगों को आजीवन कारावास
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। जिला जज धर्मेंद्र कुमार पांडेय की अदालत ने शनिवार को बेटे अमजद खां की हत्या में दोषी एक ही परिवार के पिता एनुदीन खा सहित चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक को 20-20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। अर्थदंड की राशि से 60 प्रतिशत शिकायत कर्ता महिला को देने का आदेश दिया है। दिलदारनगर थाना में दिलदारनगर गांव निवासी शहनाज अख्तर ने बीते 8 अप्रैल 2023 को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति अमजद खां को उसके ही पिता एनुदीन खां, भाई नवशाद खां, इरफान खां व मेहरुनिशा संपत्ति में हिस्सा न देने की बात मोबाइल पर करते थे।
संपत्ति के लालच और विवाद में बीते 8 अप्रैल 2023 को रात आरोपियों ने गला रेतकर पति की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी शहनाज अख्तर उस समय अपने मायके में बच्चों के साथ थी। सूचना पर ससुराल आई और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेचना के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। अभियोजन की ओर से सात गवाहों को पेश किया। दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने उपरोक्त सजा सुनाते हुए चारो दोषियों को जेल भेज दिया।
पिता ने दो पुत्रों व बहू के साथ मिल चाकू से रेत दिया था अमजद का गला
गाजीपुर। दिलदारनगर गांव के पश्चिम मोहल्ला निवासी अमजद खान की हत्या खूद के पिता ने अपने दो पुत्रों व बहू के साथ मिलकर चाकू से रेतकर की थी। बीते आठ अप्रैल 2023 को आरोपियों उस समय वारदात को अंजाम दिया था, जब रमजान में सुबह तीन बजे सेहरी के लिए लोग आंगन में मौजूद थे।
मृतक अमजद ने जब हक हिस्सा मांगा तो आरोपी इरफान घर में रखा हुआ चाकू लाया और पिता, भाई व भाभी के साथ मिलकर अपने भाई की गला रेतकर हत्या कर दी थी। दिलदारनगर पुलिस ने मात्र 24 घंटे में आरोपी पिता ऐनुद्दीन खां, नौशाद खां, इरफान खां और भाभी मेहरून निसा को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया था। मृतक अमजद खान की पत्नी शहनाज अख्तर ने पुलिस को बताया था कि सास की मौत के बाद परिवार के लोग पति से संपत्ति को लेकर विवाद करने लगे थे। नौ माह पूर्व दिलदारनगर में जुड़वी पुत्री हुई थी। संपत्ति विवाद के चलते शहनाज अख्तर मायके चली गई थी। पति से अक्सर मोबाइल पर बात होती थी। पति ने घटना के एक दिन पूर्व फोन पर बताया था कि भाई, पिता और भाभी बोल रही हैं कि संपत्ति नहीं मिलेगी और हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। रमजान बाद ससुराल आऊंगी, लेकिन इसी बीच पति की हत्या कर दी गई।
आरोपियों ने आत्महत्या की दी थी सूचना
गाजीपुर। दिलदारनगर गांव में अमजद खान की हत्या कर आरोपी पिता, दो भाइयों और भाभी ने पुलिस को बताया था कि अमजद ने चाकू मारकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी के थाने पहुंचने और ससुरालियों पर आरोप लगाने के बाद हत्याकांड की पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसके बाद हत्याकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया था।
Trending Videos
संपत्ति के लालच और विवाद में बीते 8 अप्रैल 2023 को रात आरोपियों ने गला रेतकर पति की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी शहनाज अख्तर उस समय अपने मायके में बच्चों के साथ थी। सूचना पर ससुराल आई और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेचना के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। अभियोजन की ओर से सात गवाहों को पेश किया। दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने उपरोक्त सजा सुनाते हुए चारो दोषियों को जेल भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने दो पुत्रों व बहू के साथ मिल चाकू से रेत दिया था अमजद का गला
गाजीपुर। दिलदारनगर गांव के पश्चिम मोहल्ला निवासी अमजद खान की हत्या खूद के पिता ने अपने दो पुत्रों व बहू के साथ मिलकर चाकू से रेतकर की थी। बीते आठ अप्रैल 2023 को आरोपियों उस समय वारदात को अंजाम दिया था, जब रमजान में सुबह तीन बजे सेहरी के लिए लोग आंगन में मौजूद थे।
मृतक अमजद ने जब हक हिस्सा मांगा तो आरोपी इरफान घर में रखा हुआ चाकू लाया और पिता, भाई व भाभी के साथ मिलकर अपने भाई की गला रेतकर हत्या कर दी थी। दिलदारनगर पुलिस ने मात्र 24 घंटे में आरोपी पिता ऐनुद्दीन खां, नौशाद खां, इरफान खां और भाभी मेहरून निसा को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया था। मृतक अमजद खान की पत्नी शहनाज अख्तर ने पुलिस को बताया था कि सास की मौत के बाद परिवार के लोग पति से संपत्ति को लेकर विवाद करने लगे थे। नौ माह पूर्व दिलदारनगर में जुड़वी पुत्री हुई थी। संपत्ति विवाद के चलते शहनाज अख्तर मायके चली गई थी। पति से अक्सर मोबाइल पर बात होती थी। पति ने घटना के एक दिन पूर्व फोन पर बताया था कि भाई, पिता और भाभी बोल रही हैं कि संपत्ति नहीं मिलेगी और हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। रमजान बाद ससुराल आऊंगी, लेकिन इसी बीच पति की हत्या कर दी गई।
आरोपियों ने आत्महत्या की दी थी सूचना
गाजीपुर। दिलदारनगर गांव में अमजद खान की हत्या कर आरोपी पिता, दो भाइयों और भाभी ने पुलिस को बताया था कि अमजद ने चाकू मारकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी के थाने पहुंचने और ससुरालियों पर आरोप लगाने के बाद हत्याकांड की पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसके बाद हत्याकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया था।
