{"_id":"697e48504e1f79554e0c034b","slug":"the-district-has-received-five-lakh-copies-of-high-school-and-intermediate-examination-papers-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-146457-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: जिले को मिलीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पांच लाख कापियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: जिले को मिलीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पांच लाख कापियां
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके लिए जिले को पांच लाख उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई है। इनको सीसीटीवी से लैस स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। उधर राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में मॉनिटरिंग सेल की स्थापना अंतिम चरण में है। इससे जिले भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इस वर्ष दोनों कक्षाओं के एक लाख 37 हजार 456 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। इनमें हाईस्कूल के 66273 संस्थागत एवं 225 व्यक्तिगत सहित 66498 और इंटर के 69067 संस्थागत एवं 1891 व्यक्तिगत संग 70958 परीक्षार्थी हैं।
इनके लिए इस बार 196 केंद्र बनाए गए हैं। अब जबकि परीक्षा में एक पखवारे से कुछ अधिक का समय शेष है इसको सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। आगामी परीक्षा के लिए जिले को दोनों कक्षाओं की करीब पांच लाख ए और बी कापी मिल गई है। इसमें हाईस्कूल की दो लाख तथा इंटर की तीन लाख कापियां हैं। उ
त्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के साथ परीक्षा की शुचिता को देखते हुए इन्हें 24 घंटे क्रियाशील वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखवाया गया है। स्ट्रांग रूम नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों से ऑनलाइन निगरानी में रहेंगे। सेल में 25 कंप्यूटर लगेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एक स्ट्रांग रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्ट्रांग रूम में नाइट विजन सीसी कैमरा वायस रिकार्डर युक्त लगेंगे। राजकीय सिटी इंटर कालेज के मानीटरिंग सेल से चौबीस घंटा स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जाएगी।
Trending Videos
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इस वर्ष दोनों कक्षाओं के एक लाख 37 हजार 456 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। इनमें हाईस्कूल के 66273 संस्थागत एवं 225 व्यक्तिगत सहित 66498 और इंटर के 69067 संस्थागत एवं 1891 व्यक्तिगत संग 70958 परीक्षार्थी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके लिए इस बार 196 केंद्र बनाए गए हैं। अब जबकि परीक्षा में एक पखवारे से कुछ अधिक का समय शेष है इसको सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। आगामी परीक्षा के लिए जिले को दोनों कक्षाओं की करीब पांच लाख ए और बी कापी मिल गई है। इसमें हाईस्कूल की दो लाख तथा इंटर की तीन लाख कापियां हैं। उ
त्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के साथ परीक्षा की शुचिता को देखते हुए इन्हें 24 घंटे क्रियाशील वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखवाया गया है। स्ट्रांग रूम नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों से ऑनलाइन निगरानी में रहेंगे। सेल में 25 कंप्यूटर लगेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एक स्ट्रांग रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्ट्रांग रूम में नाइट विजन सीसी कैमरा वायस रिकार्डर युक्त लगेंगे। राजकीय सिटी इंटर कालेज के मानीटरिंग सेल से चौबीस घंटा स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जाएगी।
