गाजीपुर। अहमदाबाद में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के महिला 65 किलोग्राम वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले की पहलवान फ्रीडम यादव ने कांस्य पदक जीता है।
जिला कुश्ती संघ के सचिव कमलेश यादव ने बताया कि अहमदाबाद में 12 से 14 दिसंबर के बीच सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता हुई। महिला वर्ग की 65 किग्रा भारवर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही फ्रीडम यादव का पहला मुकाबला ऑल इंडिया रेलवे के टीम की खिलाड़ी के साथ हुआ। इसमें फ्रीडम ने 9-6 से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड की खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेमीफाइनल में उनको पंजाब की पहलवान से 5-6 से हार का सामना करना पड़ा। कांस्य पदक के लिए मुकाबले में उन्होंने गुजरात की खिलाड़ी को 6-0 से हराया।
देवकली ब्लॉक की बड़हरा गांव निवासी फ्रीड़म यादव के पिता प्यारे यादव ने बताया कि फ्रीडम मौजूदा समय में बंगलूरू के बेलारी स्थित जेएसडब्लू अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। फ्रीडम ने इस जीत का श्रेय परिजनों, जेएसडब्लू अकादमी के खेल डायरेक्टर रामधार यादव को दिया। उत्तर प्रदेश कुश्ती महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय, पहलवान जनार्दन सिंह यादव और रामधार यादव, कुश्ती प्रशिक्षक प्रेमचंद यादव, रविंद्र यादव आदि ने बधाई दी।