{"_id":"6973d2390e3300b03d018767","slug":"in-taekwondo-the-players-won-2-gold-and-2-bronze-medals-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-146060-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण, 2 कांस्य पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण, 2 कांस्य पदक
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। राजस्थान के जयपुर में 18 से 23 जनवरी तक आयोजित फेडरेशन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 4 पदक अपने नाम किए, जिनमें 2 स्वर्ण एवं 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक ने बताया कि कैडेट आयु वर्ग के 57 किग्रा भार वर्ग में राजा कुशवाहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत। जूनियर बालक वर्ग के 68 किग्रा भार वर्ग में स्वनिल सिंह ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में ऋषिता राय ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
सीनियर पुरुष वर्ग के 68 किग्रा भार वर्ग में ऋषि राय ने सेमीफाइनल तक पहुंचकर मात्र एक अंक से पिछड़ने के कारण कांस्य पदक प्राप्त किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह गौतम ने बताया कि जिले में खिलाड़ियों के लौटने पर पदक विजेता खिलाड़ियों को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक ने बताया कि कैडेट आयु वर्ग के 57 किग्रा भार वर्ग में राजा कुशवाहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत। जूनियर बालक वर्ग के 68 किग्रा भार वर्ग में स्वनिल सिंह ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर महिला वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में ऋषिता राय ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीनियर पुरुष वर्ग के 68 किग्रा भार वर्ग में ऋषि राय ने सेमीफाइनल तक पहुंचकर मात्र एक अंक से पिछड़ने के कारण कांस्य पदक प्राप्त किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह गौतम ने बताया कि जिले में खिलाड़ियों के लौटने पर पदक विजेता खिलाड़ियों को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
