कासिमाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया को सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अधिसूचना को तत्काल रद्द कराने मांग की।
क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मांग पत्र सौंपकर बताया कि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी अधिसूचना को 15 जनवरी से लागू कर दिया गया है। यह अधिसूचना केवल एससी-एसटी एवं ओबीसी वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर तो केंद्रित है। दूसरी तरफ सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों और उनके संवैधानिक अधिकारों को पूर्णतया नजरअंदाज करता है।
इससे देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिगत भेदभाव बढ़ने की पूरी संभावना है। इस पत्रक के माध्यम से इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से वापस लेकर सभी वर्गों के छात्रों के अधिकारों को लेकर एक सम्मत नीति का निर्माण कराने की मांग की गई है। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, अमन सिंह आशु, अवधेश सिंह, रवि प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।