{"_id":"691233495d09f6154f0746b9","slug":"married-womans-body-found-hanging-dowry-death-alleged-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-142040-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बेटे को सुलाकर विवाहिता ने लगाया फंदा, रोने की आवाज सुन पहुंचे परिजन; दरवाजा तोड़ते ही उड़ गए होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बेटे को सुलाकर विवाहिता ने लगाया फंदा, रोने की आवाज सुन पहुंचे परिजन; दरवाजा तोड़ते ही उड़ गए होश
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Tue, 11 Nov 2025 12:17 AM IST
सार
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में विवाहित के फंदा लगाने की सूचना मिलते ही खानपुर थाने की पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
आंचल गिरी की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
UP News: खानपुर थाना क्षेत्र के टड़वा गांव स्थित एक मकान के बंद कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे से सोमवार की सुबह एक विवाहिता का शव लटकता मिला। छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज कमरे से नहीं आई।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची और फंदे पर मृत अवस्था में लटक रही विवाहिता को उतारकर कब्जे में ले ली। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि दुल्लहपुर थाना के रेवरिया गांव निवासी दीनबंधु गिरी ने तहरीर देकर जानकारी दी कि वर्ष 2021 में पुत्री आंचल गिरी (25) की शादी टड़वा गांव निवासी पंकज गिरी के साथ की थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी।
बेटी का उत्पीड़न किया जा रहा था। बीच-बीच में समझौता कराकर मामला शांत हो जाता था। पुत्री को दो वर्ष की एक पुत्री और एक पुत्र है। थानाध्यक्ष राजीव पांडेय ने बताया कि फाॅरेंसिक टीम ने पहुंचकर कक्ष में जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किया। मृतका के पिता की तहरीर पर पति पंकज गिरी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन जारी है।