{"_id":"693efcbb886a7a222a0ea90c","slug":"mumbais-papaya-is-boosting-immunity-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-143832-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: मुंबई के पपीते से बढ़ा रहे इम्युनिटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: मुंबई के पपीते से बढ़ा रहे इम्युनिटी
विज्ञापन
गहमर गांव में फल की दुकान पर सजा पपीता। संवाद
- फोटो : गेहूं की सिंचाई करता किसान।
विज्ञापन
गहमर। सर्दियों के मौसम में मुंबई का पपीता खाकर लोग इम्युनिटी बढ़ा रहे हैं। दूसरे राज्य से आवक के बाद भी कम कीमत और बेहतर स्वाद के कारण पपीते की बिक्री बढ़ी है। फल कारोबारियों के मुताबिक गहमर और आसपास के फल बाजार में ही महाराष्ट्र के पपीते की प्रतिदिन की खपत दो क्विंटल से अधिक है।
गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में पपीते की बिक्री अधिक हो रही है। कारोबारी इरशाद, राजू के मुताबिक कम रेट में पपीते की पर्याप्त उपलब्धता है। फल का कारोबार करने वाले बसंतु ने बताया कि इस समय पपीता महाराष्ट्र से मंगाया जा रहा है। आवक अधिक होने के कारण रेट गर्मी के मौसम की तुलना में कम है। फुटकर बिक्री की 35 रुपये किलो के हिसाब से की जा रही है। बाहर से आने वाला पपीता कोई भी डेढ़-दो किलो से कम नहीं रहता। स्वाद में मीठा अधिक रहता है। सिर्फ गहमर में ही प्रतिदिन डेढ़ से दो क्विंटल की बिक्री है। तहसील मुख्यालय की बात करें तो बिक्री तीन से 4 क्विंटल पहुंच जाती है।
पपीता सेहत के लिहाज से फायदेमंद है। इसके सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है। साथ ही यह पाचन तंत्र, त्वचा, बाल, आंख के लिए भी फायदेमंद है। इसकी तासीर गर्म होती है। इस वजह से इसका सेवन ठंड के दिनों में भी किया जा सकता है।
-डॉ. धनंजय आनंद, अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भदौरा सीएचसी।
Trending Videos
गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में पपीते की बिक्री अधिक हो रही है। कारोबारी इरशाद, राजू के मुताबिक कम रेट में पपीते की पर्याप्त उपलब्धता है। फल का कारोबार करने वाले बसंतु ने बताया कि इस समय पपीता महाराष्ट्र से मंगाया जा रहा है। आवक अधिक होने के कारण रेट गर्मी के मौसम की तुलना में कम है। फुटकर बिक्री की 35 रुपये किलो के हिसाब से की जा रही है। बाहर से आने वाला पपीता कोई भी डेढ़-दो किलो से कम नहीं रहता। स्वाद में मीठा अधिक रहता है। सिर्फ गहमर में ही प्रतिदिन डेढ़ से दो क्विंटल की बिक्री है। तहसील मुख्यालय की बात करें तो बिक्री तीन से 4 क्विंटल पहुंच जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पपीता सेहत के लिहाज से फायदेमंद है। इसके सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है। साथ ही यह पाचन तंत्र, त्वचा, बाल, आंख के लिए भी फायदेमंद है। इसकी तासीर गर्म होती है। इस वजह से इसका सेवन ठंड के दिनों में भी किया जा सकता है।
-डॉ. धनंजय आनंद, अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भदौरा सीएचसी।