UP: राहुल गांधी पर ओमप्रकाश का सियासी तंज, मायावती को लेकर कही बड़ी बात; बोले- सपा सरकार में होते थे दंगे
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर सियासी तंज किया। उन्होंने राहुल गांधी, मायावती, समाजवादी पार्टी को लेकर अपनी बात रखी है।
विस्तार
UP Politics News: पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान उनकी अपनी नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार देश में रही, तब उन्होंने दूसरे देशों को आगे बढ़ाने का काम किया और अब उसी नाकामी को छिपाने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
प्रदेश के पंचायती राज मंत्री बृहस्पतिवार को जहूराबाद विस क्षेत्र में मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे। मंत्री ने हरिद्वार के हरकी पैड़ी में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने की स्वतंत्रता सभी को है।
प्रयागराज में चल रहे अर्धकुंभ में सभी धर्म और जाति के लोग स्नान कर रहे हैं, जो भारतीय संस्कृति की पहचान है। कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा टीएमसी की याचिका खारिज किए जाने और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात पर मंत्री ने कहा कि यह उनका संवैधानिक अधिकार है।
अपराध पर अंकुश लगा रही भाजपा
सीबीआई को स्वतंत्र एजेंसी बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई एजेंसी किसी प्रदेश में जांच के लिए जाती है तो वहां की सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह सहयोग करे, न कि असहयोग। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर पूछे गए सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगा है।
सपा सरकार के समय दंगे होते थे, कर्फ्यू लगते थे और आमजन को भारी नुकसान उठाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में नए वर्ष के दौरान न तो कहीं दंगे हुए और न ही कर्फ्यू लगा। यदि कहीं कोई अपराध होता भी है तो पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपराधियों के पीछे लग जाती है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि वास्तविक अपराधियों के खिलाफ ही सख्त कार्रवाई की जाए और 24 से 48 घंटे के भीतर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
मायावती और डिंपल यादव के जन्मदिन पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अगला चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जब-जब बसपा ने गठबंधन किया है, पार्टी को नुकसान हुआ है। यह उनकी स्वतंत्र पार्टी है और उन्हें अपने फैसले लेने का पूरा अधिकार है। इस अवसर पर ओमप्रकाश राजभर ने मायावती और डिंपल यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
