{"_id":"68f0cf0664d845c4ca00cd36","slug":"police-detained-congress-leaders-outside-rss-office-in-ghazipur-over-kerala-engineer-anandu-suicide-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंजीनियर सुसाइड केस: गाजीपुर में RSS कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे कांग्रेस नेता, पुलिस ने लिया हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंजीनियर सुसाइड केस: गाजीपुर में RSS कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे कांग्रेस नेता, पुलिस ने लिया हिरासत में
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 16 Oct 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Ghazipur News: केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों पर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेसी आक्रोशित हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए आरएसएस कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या और उनके द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेस के सदस्य आरएसएस कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे।

Trending Videos
क्या है मामला
आनंदू की मौत के बाद कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और भारतीय युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आनंदू के लिए न्याय की मांग की और आरोप लगाया कि सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस मामले की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने आनंदू के सुसाइड नोट का हवाला देते हुए एफआईआर में आरएसएस का नाम शामिल न होने पर सवाल उठाए हैं।
वहीं, कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख है कि केरल के रहने वाले आनंदू अजी, जो कि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। हाल ही में उनके साथ अमानवीय घटना एवं आरएसएस नेताओं के द्वारा लगातार यौन उत्पीड़न किया गया। इसी के कारण आनंदू ने आत्महत्या कर लिया।
कांग्रेस नेताओं ने घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, राहुल कुशवाहा, दीपक सिंह, अजय चन्द्र चौबे, कुंदन खरवार, संदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। शहर कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसजनों को शाम को नीजि मुचलके पर छोड़ दिया गया।