सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   SIT will investigate in four districts including Pratapgarh

Ghazipur News: प्रतापगढ़ समेत चार जिलों में जांच करेगी एसआईटी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
SIT will investigate in four districts including Pratapgarh
विज्ञापन
गाजीपुर। कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद व बिक्री में हुए खेल से अब पर्दा उठने लगा है। इसमें छह मेडिकल एजेंसी संचालक एसआईटी के रडार पर हैं। कफ सिरप जहां-जहां खपाया गया है, उन इलाकों को भी टीम चिह्नित कर रही है। जांच के लिए गाजीपुर एसआईटी प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर व वाराणसी जाने की तैयारियों में जुटी हुई है।
Trending Videos

एएसपी सिटी डाॅ. राकेश मिश्रा ने बताया कि रांची के हटिया से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप खरीदकर आरोपित फर्म ने कहां-कहां बिक्री की है, टीम इसकी जांच में जुटी है। अब तक की जांच ड्रग विभाग से उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों के आधार पर ही चल रही है। आरोपित फर्म ने किस वर्ष में कितना कफ सिरफ खरीदा और उसे कहां बेचा, इसको लेकर एक-एक कागजात का सत्यापन करने में टीम जुटी है। सैदपुर के स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी के संचालक को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे मिले इनपुट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई है। जिन छह मेडिकल एजेंसी संचालकों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, वे टीम के रडार पर हैं। हालांकि इन फर्म के कागजात की जांच और सत्यापन का कार्य चल रहा है। टीम साक्ष्य भी एकत्र करने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोडीनयुक्त कफ सिरप के खरीद-फरोख्त के मामले की जांच तेजी से चल रही है। रांची के हटिया से प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदकर आरोपी मेडिकल संचालकों ने जनपद के आसपास के इलाकों में खपाया था। यह अबतक की जांच में सामने आया है। फिलहाल टीम वाराणसी, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और जौनपुर जाने की तैयारियों में जुट गई है। जनपद में भी बड़े पैमाने पर खेल हुआ है। जांच में परत दर परत मामला खुलता जा रहा है। - डाॅ. राकेश मिश्रा, एएसपी सिटी गाजीपुर।
आरोपी एजेंसी संचालकों ने नहीं दिया ब्योरा
गाजीपुर। कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद-फरोख्त के मामले में ड्रग इंस्पेक्टर ने जनपद में छह फर्म के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एएसपी सिटी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एजेंसी संचालकों से खरीद और बिक्री का ब्योरा मांगा गया, लेकिन जानकारी नहीं मिली। इससे शक गहरा गया। टीम इन फर्म की ओर से की गई खरीद और बिक्री का सत्यापन करने में जुटी है।
फरार संचालकों का लोकेशन खंगाल रही टीम
गाजीपुर। एएसपी सिटी डाॅ. राकेश मिश्रा ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद से ही टीम आरोपी संचालकों की तलाश में जुट गई है। एक मेडिकल संचालक के गिरफ्तार होने के बाद अन्य पांच एजेंसी संचालकों की भी तलाश तेज कर दी गई है। सर्विलांस टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।
भुड़कुड़ा, खानपुर, नंदगंज, सैदपुर व नगर क्षेत्र की है मेडिकल एजेंसियां
गाजीपुर। एएसपी सिटी डाॅ. राकेश मिश्रा ने बताया कि अमित सिंह प्रोपराइटर फर्म मेसर्स अंश मेडिकल एजेंसी जखनियां गोविंद थाना भुड़कुड़ा, निलेश कुमार श्रीवास्तव प्रोपराइटर फर्म मेसर्स शुभम फार्मा खानपुर थाना, शुभम सिंह फर्म मेसर्स नित्यांश मेडिकल एजेंसी मंझनपुर थाना भुड़कुड़ा, दयाराम सिंह प्रोपराइटर मेसर्स मौर्या मेडिकल स्टोर गोराबाजार पीरनगर, शरवंश प्रोपराइटर मेसर्स स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी सैदपुर, राहुल यादव प्रोपराइटर मेसर्स राधिका मेडिकल एजेंसी नंदगंज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

छह फर्म ने सात लाख शीशी सिरप बेचे थे
गाजीपुर। एएसपी सिटी डाॅ. राकेश मिश्रा ने बताया कि छह फर्म ने सात लाख से अधिक शीशी प्रतिबंधित सिरप खरीद कर बिक्री की थी। कोडिनयुक्त सिरप न्यू पेसेडाइल 100 एमएल का है। राधिका मेडिकल एजेंसी ने 79000 शीशी, मौर्या मेडिकल स्टोर ने 49800 शीश, नित्यांश मेडिकल एजेंसी 288000 शीशी, शुभम फार्मा ने 174000 शीश, अंश मेडिकल एजेंसी 198500 और स्वस्तिक मेडिकल एजेंसी ने 192000 शीशी कप सिरप खरीदे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed