गाजीपुर। छात्रनेता एवं नागरिकों ने मंगलवार को सरयू पांडेय पार्क से जुलूस निकाल कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सीआरओ आयुष चौधरी को सौंपा। लोगों ने कहा कि सियाराम को बेरहमी से पीटकर जिन पुलिसकर्मियों ने हत्या की है, आज तक उन पर प्रथम आपराधिक सूचना तक नहीं दर्ज की गई। पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। सियाराम के भाई को सरकार नौकरी दे एवं उनके वृद्ध माता पिता को 50 लाख रुपये जीवकोपार्जन के लिए दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में डॉ. शम्मी सिंह, शशांक उपाध्याय, अभिषेक कुमार राय, शिवम उपाध्याय, दिवंशु पाण्डेय, अभिषेक राय , सतीश उपाध्याय, राजकुमार सिंह, डॉ समीर सिंह आदि शामिल रहे। छात्रों ने दीपक उपाध्याय एवं सुधांशु तिवारी को हाउस अरेस्ट करने पर रोष व्यक्त किया। कासिमाबाद संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी व ब्राह्मण रक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी अविनाश कुमार को पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से नोनहरा प्रकरण की जांच करके आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। इस मौके पर अजीत उपाध्याय, अभिषेक तिवारी, शशांक तिवारी, मिट्ठू पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे। संवाद