{"_id":"68c9b7ddce94a0be9400bf67","slug":"cpi-staged-a-sit-in-to-get-compensation-for-flood-affected-farmers-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-139240-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए भाकपा ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए भाकपा ने दिया धरना
विज्ञापन

जमानिया रामलीला मैदान में भाकपा की तरफ से आयोजित धरने को संबोधित करते पूर्व विधायक राजेंद्र याद
- फोटो : दीवानी कचेहरी परिसर में आयोजित हिंदी दिवस सप्ताह कार्यक्रम में मौजूद जिला जज व अन्य।
विज्ञापन
जमानिया। बाढ़ से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मंगलवार को रामलीला मैदान में धरना दिया। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक 5 घंटे धरना-प्रदर्शन चला। एसडीएम ज्योति चौरसिया को संबोधित पत्रक नायब तहसीलदार जितेंद्र को सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। लोकसेवक अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल हैं और प्रशासन बेलगाम हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का कोई अंकुश नहीं है। यह सरकार कारपोरेट घरानों के हित में नीतियां बना रही है। जबकि किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं के सवाल एजेंडे में शामिल ही नहीं हैं। ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव, जिला सचिव जनार्दन राम, सहसचिव ईश्वरलाल गुप्ता, शशिकांत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
ये रखीं मांगें-वक्ताओं ने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल क्षति का मुआवजा, गरीब परिवारों को छह माह तक निशुल्क राशन, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने, फर्जी बिजली बिलों को माफ करने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, भूमिहीनों को बंजर व गांव समाज की भूमि आवंटित करने, आशा, आंगनबाड़ी व रसोइयों को समय से भुगतान व सरकारी कर्मचारी घोषित करने, दिलदारनगर पशु मेला चालू कराने, पोस्ता की खेती की अनुमति देने तथा 60 वर्ष से ऊपर के किसानों, मजदूरों, पुरुषों व महिलाओं को 20 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए।
ग्राम समाज की भूमि के पट्टा के लिए प्रदर्शन-भदौरा। ग्राम समाज, बंजर,परती पर गरीबों को पट्टा दो, गहमर में पट्टा देने के नाम पर धनउगाही करने वालों को जेल भेजों के नारे के साथ भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने करवनिया डेरा स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला, जो ब्लॉक परिसर में धरना में बदल गया।सभा के बाद एसडीएम सेवराई को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल्मीकी बिंद और संचालन भाकपा-माले सेवराई के सचिव रामप्रवेश कुशवाहा ने किया। भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी के सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि आजादी के अठहत्तर वर्ष बाद भी गरीबों के पास न तो खेती करने के लिए जमीन है और न रहने के लिए पर्याप्त जगह। गहमर व आसपास के गांवों में सैकड़ों एकड़ बचत की जमीन खाली है। सरकार गरीबों को पट्टा तो नहीं दे पाई उल्टे दलालों द्वारा पट्टा दिलाने के नाम पर गरीबों से धनउगाही की जा रही है। इस अवसर पर जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह, रामप्रवेश कुशवाहा, चंद्रवती बिंद, रोहित बिंद, अमरनाथ मौर्य, सदानंद मौर्य, गोरख राजभर, रमाशंकर राजभर, रामप्रसाद पासवान, सूबेदार राम आदि रहे।
-- -- -- -- --

Trending Videos
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। लोकसेवक अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल हैं और प्रशासन बेलगाम हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का कोई अंकुश नहीं है। यह सरकार कारपोरेट घरानों के हित में नीतियां बना रही है। जबकि किसानों, मजदूरों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं के सवाल एजेंडे में शामिल ही नहीं हैं। ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव, जिला सचिव जनार्दन राम, सहसचिव ईश्वरलाल गुप्ता, शशिकांत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये रखीं मांगें-वक्ताओं ने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल क्षति का मुआवजा, गरीब परिवारों को छह माह तक निशुल्क राशन, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने, फर्जी बिजली बिलों को माफ करने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, भूमिहीनों को बंजर व गांव समाज की भूमि आवंटित करने, आशा, आंगनबाड़ी व रसोइयों को समय से भुगतान व सरकारी कर्मचारी घोषित करने, दिलदारनगर पशु मेला चालू कराने, पोस्ता की खेती की अनुमति देने तथा 60 वर्ष से ऊपर के किसानों, मजदूरों, पुरुषों व महिलाओं को 20 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए।
ग्राम समाज की भूमि के पट्टा के लिए प्रदर्शन-भदौरा। ग्राम समाज, बंजर,परती पर गरीबों को पट्टा दो, गहमर में पट्टा देने के नाम पर धनउगाही करने वालों को जेल भेजों के नारे के साथ भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने करवनिया डेरा स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला, जो ब्लॉक परिसर में धरना में बदल गया।सभा के बाद एसडीएम सेवराई को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल्मीकी बिंद और संचालन भाकपा-माले सेवराई के सचिव रामप्रवेश कुशवाहा ने किया। भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी के सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि आजादी के अठहत्तर वर्ष बाद भी गरीबों के पास न तो खेती करने के लिए जमीन है और न रहने के लिए पर्याप्त जगह। गहमर व आसपास के गांवों में सैकड़ों एकड़ बचत की जमीन खाली है। सरकार गरीबों को पट्टा तो नहीं दे पाई उल्टे दलालों द्वारा पट्टा दिलाने के नाम पर गरीबों से धनउगाही की जा रही है। इस अवसर पर जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह, रामप्रवेश कुशवाहा, चंद्रवती बिंद, रोहित बिंद, अमरनाथ मौर्य, सदानंद मौर्य, गोरख राजभर, रमाशंकर राजभर, रामप्रसाद पासवान, सूबेदार राम आदि रहे।