{"_id":"627fe01297f15a7ab7390974","slug":"the-daughter-in-law-pleaded-the-in-laws-are-stopping-her-from-staying-in-the-house-ghazipur-news-vns6535494133","type":"story","status":"publish","title_hn":"घर में रहने से रोक रहे ससुराली, निस्तारण का निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घर में रहने से रोक रहे ससुराली, निस्तारण का निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। ससुराल के लोग घर में रहने से रोक रहे हैं, पुश्तैनी मकान में हिस्सा भी नहीं दे रहे हैं। थाना दिवस पर पीड़िता प्रतिभा सिंह की फरियाद सुनकर तहसीलदार नीलम दुबे ने तत्काल निस्तारण का निर्देश खानपुर थानाध्यक्ष को दिया। शनिवार को सुबह दस बजे से जिले के विभिन्न थानों पर आयोजित थाना दिवस पर 175 आवेदन आए, जिसमें मात्र 36 का ही निस्तारण हो पाया। शेष फरियादी समस्या निस्तारण न होने पर बैरंग वापस लौट गए।
सैदपुर कोतवाली में एसपी सुबह 10.55 पर पहुंचे और फरियादियों की फरियाद सुनी। इधर सुबह 10 बजे से ही थाना दिवस शुरू हो गया था। कोतवाल तेजबहादुर सिंह आवेदनों पर सुनवाई करने में जुटे हुए थे। वहीं तहसीलदार नीलम दुबे भी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश दे रही थीं। बहरियाबाद थाना के भुंवरपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुश्तैनी जमीन है, लेकिन विपक्षी विवाद उत्पन्न कर रहे हैं। तहसीलदार ने क्षेत्रीय लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। दुल्लहपुर थाने पर पहुंचे देवा गांव निवासी रामेश्वर पांडेय ने शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते अक्तूबर माह में गेहूं की बिक्री दुकानदार को किया था, लेकिन आज तक पैसा नहीं मिला। छह बार शिकायती पत्र देने के बावजूद भी इधर-उधर भटकने को विवश हैं। रतनपुर गांव निवासी रंजीत गुप्ता ने रजिस्ट्री कराई गई जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा मकान का निर्माण नहीं करने देने की फरियाद लेकर आए थे, लेकिन सिर्फ शिकायती पत्र रख लिया कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
मरदह संवाददाता के अनुसार चार मामले राजस्व संबधित आए, जिसका निस्तारण किया गया। इस मौके पर कासिमाबाद की तहसीलदार जया सिंह, थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह आदि मौजूद थे। जमानिया संवाददाता के अनुसार एसडीएम भारत भार्गव की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ। तीन फरियादियों ने पत्र दिया, जिसमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। सादात संवाददाता के अनुसार थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में आठ शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि जिन तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया, दोनों पक्षों को थाना परिसर में बुलाया गया था और सुलह समझौते के तहत इसका निस्तारण हुआ।
नौ थानों में एक भी प्रार्थना पत्र का नहीं हुआ निस्तारण
गाजीपुर। जिले के सभी थानों पर थाना दिवस आयोजित किया गया था। नगर कोतवाली में छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें एक निस्तारित हुआ, जबकि पांच शेष हैं। करंडा में छह में एक भी नहीं, जंगीपुर में 12 में शून्य, सैदपुर 18 में शून्य, खानपुर 12 में शून्य, बहरियाबाद दो में दो निस्तारित सादात में आठ में तीन निस्तारित हुआ। नंदगंज में छह में तीन, शादियाबाद आठ में तीन, दुल्लहपुर 10 में दो, भुड़कुड़ा छह में तीन, कासिमाबाद चार में दो, मरदह में चार में चार निस्तारित, नोनहरा 11 में तीन, बिरनो सात में एक, मुहम्मदाबाद पांच में दो, भांवरकोल दो में दो निस्तारित, करीमुद्दीनपुर दस में एक, बरेसर छह में दो, जमानिया तीन में शून्य, सुहवल छह में शून्य, दिलदारनगर 11 में शून्य, गहमर छह में शून्य, रेवतीपुर चार में दो, नगसर हाल्ट में दो में शून्य निस्तारण रहा।
Trending Videos
सैदपुर कोतवाली में एसपी सुबह 10.55 पर पहुंचे और फरियादियों की फरियाद सुनी। इधर सुबह 10 बजे से ही थाना दिवस शुरू हो गया था। कोतवाल तेजबहादुर सिंह आवेदनों पर सुनवाई करने में जुटे हुए थे। वहीं तहसीलदार नीलम दुबे भी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश दे रही थीं। बहरियाबाद थाना के भुंवरपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुश्तैनी जमीन है, लेकिन विपक्षी विवाद उत्पन्न कर रहे हैं। तहसीलदार ने क्षेत्रीय लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। दुल्लहपुर थाने पर पहुंचे देवा गांव निवासी रामेश्वर पांडेय ने शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते अक्तूबर माह में गेहूं की बिक्री दुकानदार को किया था, लेकिन आज तक पैसा नहीं मिला। छह बार शिकायती पत्र देने के बावजूद भी इधर-उधर भटकने को विवश हैं। रतनपुर गांव निवासी रंजीत गुप्ता ने रजिस्ट्री कराई गई जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा मकान का निर्माण नहीं करने देने की फरियाद लेकर आए थे, लेकिन सिर्फ शिकायती पत्र रख लिया कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरदह संवाददाता के अनुसार चार मामले राजस्व संबधित आए, जिसका निस्तारण किया गया। इस मौके पर कासिमाबाद की तहसीलदार जया सिंह, थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह आदि मौजूद थे। जमानिया संवाददाता के अनुसार एसडीएम भारत भार्गव की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ। तीन फरियादियों ने पत्र दिया, जिसमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। सादात संवाददाता के अनुसार थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में आठ शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि जिन तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया, दोनों पक्षों को थाना परिसर में बुलाया गया था और सुलह समझौते के तहत इसका निस्तारण हुआ।
नौ थानों में एक भी प्रार्थना पत्र का नहीं हुआ निस्तारण
गाजीपुर। जिले के सभी थानों पर थाना दिवस आयोजित किया गया था। नगर कोतवाली में छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें एक निस्तारित हुआ, जबकि पांच शेष हैं। करंडा में छह में एक भी नहीं, जंगीपुर में 12 में शून्य, सैदपुर 18 में शून्य, खानपुर 12 में शून्य, बहरियाबाद दो में दो निस्तारित सादात में आठ में तीन निस्तारित हुआ। नंदगंज में छह में तीन, शादियाबाद आठ में तीन, दुल्लहपुर 10 में दो, भुड़कुड़ा छह में तीन, कासिमाबाद चार में दो, मरदह में चार में चार निस्तारित, नोनहरा 11 में तीन, बिरनो सात में एक, मुहम्मदाबाद पांच में दो, भांवरकोल दो में दो निस्तारित, करीमुद्दीनपुर दस में एक, बरेसर छह में दो, जमानिया तीन में शून्य, सुहवल छह में शून्य, दिलदारनगर 11 में शून्य, गहमर छह में शून्य, रेवतीपुर चार में दो, नगसर हाल्ट में दो में शून्य निस्तारण रहा।