रेवतीपुर। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक 35वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश की टीम में रेवतीपुर के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जैसे ही यह खबर गांव और क्षेत्र में पहुंची, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
खो-खो कोच राधेश्याम यादव ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें बालिका वर्ग में अदिति यादव, साधना यादव, आंचल गोंड तथा बालक वर्ग में बिट्टू यादव का चयन हुआ है। चारो खिलाड़ी रेवतीपुर गांव के निवासी हैं और इससे पहले भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीत चुके हैं। रेवतीपुर की तीन बेटियों और एक बेटे के चयन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ. सानंद सिंह, महासचिव विपिन बिहारी राय, अश्विनी राय, लालबहादुर यादव, प्रधानाचार्य पंकज राय, मृत्युंजय आदि मौजूद रहे।