{"_id":"69654e72adf32020fe051012","slug":"traffic-diversion-in-chandauli-traffic-patterns-will-change-from-the-night-of-january-13th-ghazipur-news-c-189-1-svns1010-142396-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: चंदौली में रूट डायवर्जन, 13 जनवरी की रात से बदलेगा यातायात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: चंदौली में रूट डायवर्जन, 13 जनवरी की रात से बदलेगा यातायात
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौली। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनज़र जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह व्यवस्था 13 जनवरी 2026 की रात्रि 12 बजे से 15 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।
पुलिस प्रशासन के अनुसार मुगलसराय क्षेत्र के पड़ाव चौराहे पर विशेष रूप से भारी और मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन रामनगर, एनएच-19, रिंग रोड और साहूपुरी मार्ग से भेजे जाएंगे। चकिया तिराहा, एफसीआई तिराहा, पीएसी तिराहा, कोयला मंडी व कटरिया (लंका मैदान) से पड़ाव चौराहे की ओर ट्रकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं चंदौली से सारनाथ, एयरपोर्ट, जौनपुर, गाजीपुर व आजमगढ़ जाने वाले वाहन रिंग रोड (पचफेड़वा) से जाएंगे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित रूट का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
चहनिया में पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन
चहनिया। मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए बलुआ पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। यह रुट डायवर्जन 13 जनवरी की रात्रि 12 बजे से 15 जनवरी 2026 की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र में रूट डायवर्जन वाराणसी के चौबेपुर की ओर से गंगा पुल पार कर आने वाले दोपहिया को छोड़कर सभी वाहनों को चौबेपुर क्षेत्र में ही रोक दिया जाएगा। चहनिया चौराहे से बलुआ गंगा घाट की ओर मोटरसाइकिल को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। टेढ़ी नहर पुलिया (ग्राम सराय) से मोटरसाइकिल, साइकिल सहित किसी भी वाहन को बलुआ गंगा घाट की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। बलुआ थाना तिराहा (पुल रोड) से गंगा घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। संवाद
Trending Videos
पुलिस प्रशासन के अनुसार मुगलसराय क्षेत्र के पड़ाव चौराहे पर विशेष रूप से भारी और मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन रामनगर, एनएच-19, रिंग रोड और साहूपुरी मार्ग से भेजे जाएंगे। चकिया तिराहा, एफसीआई तिराहा, पीएसी तिराहा, कोयला मंडी व कटरिया (लंका मैदान) से पड़ाव चौराहे की ओर ट्रकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं चंदौली से सारनाथ, एयरपोर्ट, जौनपुर, गाजीपुर व आजमगढ़ जाने वाले वाहन रिंग रोड (पचफेड़वा) से जाएंगे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित रूट का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
चहनिया में पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन
चहनिया। मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए बलुआ पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। यह रुट डायवर्जन 13 जनवरी की रात्रि 12 बजे से 15 जनवरी 2026 की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। बलुआ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र में रूट डायवर्जन वाराणसी के चौबेपुर की ओर से गंगा पुल पार कर आने वाले दोपहिया को छोड़कर सभी वाहनों को चौबेपुर क्षेत्र में ही रोक दिया जाएगा। चहनिया चौराहे से बलुआ गंगा घाट की ओर मोटरसाइकिल को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। टेढ़ी नहर पुलिया (ग्राम सराय) से मोटरसाइकिल, साइकिल सहित किसी भी वाहन को बलुआ गंगा घाट की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। बलुआ थाना तिराहा (पुल रोड) से गंगा घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। संवाद