सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Two businessmen died when their car collided with a tree due to fog.

Ghazipur News: कोहरे के कारण कार पेड़ से टकराई, दो कारोबारियों की मौत

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
Two businessmen died when their car collided with a tree due to fog.
जहानागंज के भुजही मोड़ के पास पेड़ से टकराई व्यवसायियों की ओमनी वैन। स्रोत- परिजन - फोटो : करौंदीकला के गंगापुर कला गांव में रोते-बिलखते परिजन।
विज्ञापन
जखनिया/ दुल्लहपुर (गाजीपुर)। खलीलाबाद से खरीदारी करके घर लौट रहे जिले के दो व्यापारियों शशि सिंह (38) और मोहम्मद सिद्धक (35) की आजमगढ़ के जहानागंज बाजार स्थित भुजही में हादसे में मौत हो गई। कोहरे के चलते उनकी कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तौफिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही दुकानदारों ने दुकान बंदकर शोक सांत्वना व्यक्त की।
Trending Videos

दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव निवासी हाशिम शेख मंसूरी ने बताया कि पुत्र मोहम्मद सिद्धक (35) की दुल्लहपुर बाजार में कपड़े और तौफिक की जूता-चप्पल की दुकान है। कपड़े और कंबल की खरीदारी करने के लिए पुत्र मोहम्मद सिद्धक, तौफिक और सेमऊर गांव निवासी कपड़ा व्यापारी शशि सिंह मारुति वैन से खलीलाबाद गए थे। तीनों लोग घर लौट रहे थे। आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजही मोड़ के पास रविवार की सुबह घने कोहरे के चलते वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। एयरबैग खुलने के बावजूद वाहन के परखचे उड़ गए। वाहन में आगे बैठे सिद्धक और शशि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार के पीछे का गेट टूटने से बाहर गिरे तौफिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

तौफिक का उपचार चल रहा है। शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सेमऊर गांव में शशि सिंह का शव पहुंचते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पत्नी सुषमा सिंह और पुत्र हर्ष सिंह के अलावा परिवार के अन्य लोगों के रोने की आवाज सुनकर दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे। दुकानदारों की भीड़ भी दरवाजे पर जुटी रही। निजामुद्दीनपुर गांव में मोहम्मद सिद्धक का शव पहुंचते ही पत्नी सायरा, मां खलकून निशा और परिजन बिलखते-बिलखते अचेत हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. रामवृक्ष सिंह यादव, महामंत्री सुरेश गुप्ता, समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी, अशोक गुप्ता, अशोक वर्मा सहित अन्य व्यापारी मृतकों के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।

अनहोनी के मिल रहे थे संकेत
दुल्लहपुर। मां खलकून निशा ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे मोहम्मद सिद्धक ने फोन पर पत्नी सायरा से नहाने के लिए पानी गर्म करने की बात कही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। इधर सुबह करीब 10 बजे घर पर बिजली आने पर शॉर्ट सर्किट से बोर्ड व तार जलने लगे, जिसे समय रहते परिजनों ने बंद किया। घर पर हो रही गतिविधियां अनहोनी के संकेत दे रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed