{"_id":"697d03959846c267d406c50e","slug":"a-couple-abandoned-their-one-month-old-baby-at-the-hospital-under-the-pretext-of-treatment-the-baby-later-died-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-148763-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: इलाज के बहाने अस्पताल में एक महीने की मासूम को छोड़कर चले गए दंपती, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: इलाज के बहाने अस्पताल में एक महीने की मासूम को छोड़कर चले गए दंपती, मौत
विज्ञापन
एबुलेंस में बच्ची को लेकर जाते स्वास्थ्य कर्मी। संवाद
विज्ञापन
तसवीर के साथ
-ढूंढने पर पता निकला फर्जी, बच्ची को भेजा गया था चाइल्ड केयर, तीन दिन तक कोई देखने नहीं आया
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहगंज, जौनपुर। इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचे दंपती ने अपनी एक माह की बच्ची को छोड़कर चले गए। तीन दिन तक बच्ची को देखने कोई नहीं पहुंचा तो मामला उजागर हुआ। चिकित्सक की सूचना पर पुलिस और चाइल्ड केयर टीम ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। शुक्रवार को चाइल्ड केयर सेंटर में बच्ची की मौत हो गई।
मामला आजमगढ़ मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी के पीछे बने एक अस्पताल का है। बताया गया कि आजमगढ़ के लालगंज निवासी दंपती 22 जनवरी को एक माह की नवजात बेटी का इलाज कराने अस्पताल आए थे। इलाज के दौरान 26 जनवरी तक दंपती बच्ची के साथ अस्पताल में रहे। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. महफूज ने बताया कि 26 जनवरी को दंपती अचानक बच्ची को छोड़कर चले गए। इसके बाद जब बृहस्पितवार तक नवजात को देखने कोई नहीं पहुंचा तो संदेह हुआ। चिकित्सक ने दंपती के बताए पते पर खोजबीन कराई, लेकिन पता गलत निकला। काफी प्रयास के बावजूद परिजनों का कोई सुराग न मिलने पर चिकित्सक ने स्थानीय पुलिस और चाइल्ड केयर को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और चाइल्ड केयर टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए नवजात को चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक केके सिंहपुलिस मामले की जांच में कर रही है। दंपती की तलाश की जा रही है।
कोट
मामला संज्ञान में आते ही चाइल्ड केयर सेंटर के सुपरवाइजर को बुलाकर नवजात बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया गया, पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।
डॉ रफीक,सीएचसी अधीक्षक
बच्ची एक माह की थी, शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमें अफसोस है कि हम उसे बचा नहीं सके।
विकास बेनबंशी, सुपरवाइजर, चाइल्ड केयर, सेंटर
Trending Videos
-ढूंढने पर पता निकला फर्जी, बच्ची को भेजा गया था चाइल्ड केयर, तीन दिन तक कोई देखने नहीं आया
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहगंज, जौनपुर। इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचे दंपती ने अपनी एक माह की बच्ची को छोड़कर चले गए। तीन दिन तक बच्ची को देखने कोई नहीं पहुंचा तो मामला उजागर हुआ। चिकित्सक की सूचना पर पुलिस और चाइल्ड केयर टीम ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। शुक्रवार को चाइल्ड केयर सेंटर में बच्ची की मौत हो गई।
मामला आजमगढ़ मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी के पीछे बने एक अस्पताल का है। बताया गया कि आजमगढ़ के लालगंज निवासी दंपती 22 जनवरी को एक माह की नवजात बेटी का इलाज कराने अस्पताल आए थे। इलाज के दौरान 26 जनवरी तक दंपती बच्ची के साथ अस्पताल में रहे। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. महफूज ने बताया कि 26 जनवरी को दंपती अचानक बच्ची को छोड़कर चले गए। इसके बाद जब बृहस्पितवार तक नवजात को देखने कोई नहीं पहुंचा तो संदेह हुआ। चिकित्सक ने दंपती के बताए पते पर खोजबीन कराई, लेकिन पता गलत निकला। काफी प्रयास के बावजूद परिजनों का कोई सुराग न मिलने पर चिकित्सक ने स्थानीय पुलिस और चाइल्ड केयर को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और चाइल्ड केयर टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए नवजात को चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक केके सिंहपुलिस मामले की जांच में कर रही है। दंपती की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
मामला संज्ञान में आते ही चाइल्ड केयर सेंटर के सुपरवाइजर को बुलाकर नवजात बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया गया, पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।
डॉ रफीक,सीएचसी अधीक्षक
बच्ची एक माह की थी, शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमें अफसोस है कि हम उसे बचा नहीं सके।
विकास बेनबंशी, सुपरवाइजर, चाइल्ड केयर, सेंटर
