'मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए': आप सांसद ने लगाया नारा, शुरु किया स्कूल बचाओ अभियान; बोले- जाऊंगा सुप्रीम कोर्ट
आप प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जाैनपुर में सूबे की सरकार यानी योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश में स्कूल से ज्यादा शराब के ठेके खोले जा रहे हैं।
विस्तार
Jaunpur News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। इस आदेश से उस जिले के बच्चे रो रहे हैं, उनके माता-पिता चिंतित हैं। दूसरी तरफ, यूपी में 27308 नई मधुशालाएं खुली हैं और 27000 पाठशालाएं बंद हो रही हैं, जहां गरीब के बच्चों को शिक्षा मिलती है।
उक्त बातें आप प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को जौनपुर के प्राथमिक विद्यालय, मीरगंज खास में कही। उन्होंने कहा कि हमें मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए। मैं बच्चों की इस अपील को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा।
सांसद ने स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पूरे यूपी में जिन जिन गांवों में स्कूल बंद हुए हैं, वहां आम आदमी पार्टी जाएगी। प्रभावित बच्चों से बात करेगी। उनके अभिभावकों से बात करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेगी।
संजय सिंह ने योगी सरकार द्वारा बंद किए गए जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय मीरगंज खास में पहुंचकर बच्चों और उनके अभिभावकों से बात की और उनकी समस्याएं जानी। अभिभावकों का कहना है कि बीते एक जुलाई से स्कूल बंद हैं। जिस स्कूल में विलय किया गया है, वह यहां से तीन किलोमीटर दूर है। ऐसे में छोटे छोटे बच्चे इतनी दूर कैसे जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरे स्कूल जाने के लिए बच्चों को हाइवे पार करना पड़ता है। कल को हमारे बच्चों को कुछ हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
संजय सिंह ने कहा कि RTE का एक्ट कहता है कि 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा मिलनी चाहिए। साथ ही एक किलोमीटर के दायरे में ही सरकारी स्कूल होना चाहिए, जो स्कूल बंद किए गए और जिस स्कूल में विलय किया गया, उसकी दूरी तीन से चार किलोमीटर है।
कहा कि बच्चों को फोर लेन की सड़क पार करके जाना पड़ रहा है। कभी भी उनके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में शिक्षा के अधिकार को सही रूप में लागू करवाने के लिए और स्कूल बचाने के लिए सभी को हर हद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सभी अभिभावकों की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि इन बच्चों का स्कूल खोल दीजिए, ये गरीब परिवारों के बच्चे हैं। इनके माता-पिता बड़ी मुश्किल से इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन से इन बच्चों का स्कूल बंद हुआ है, ये नए स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
संजय सिंह ने कहा कि बच्चों का स्कूल बचाने के लिए मैं इनकी अपील को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रहा हूं और साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अब मैं स्वयं गांव-गांव में जाकर जो सरकारी स्कूल बंद हुए हैं, उनके बच्चों से बातचीत करने के लिए स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत करूंगा।
संजय सिंह ने कहा कि मैं अभी स्थानीय लोगों के साथ उस नए स्कूल तक पदयात्रा भी करने जा रहा हूं, जिसमें इस स्कूल का विलय किया गया है। उन्होंने कहा कि हमको मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए, बच्चों का स्कूल उन्हें वापस चाहिए। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और बच्चों का भविष्य बचाने के लिए आखिर तक संघर्ष करेगी।