{"_id":"697cffef51e2ecc6a5024304","slug":"accountant-beaten-up-fir-filed-against-3-people-including-mlas-representative-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-148789-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: लेखाधिकारी की पिटाई, विधायक प्रतिनिधि समेत 3 पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: लेखाधिकारी की पिटाई, विधायक प्रतिनिधि समेत 3 पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जौनपुर। लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव ने सत्ताधारी दलों के दो विधायकों के प्रतिनिधियों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया। अधिशासी अभियंता समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी ने अधिशासी अभियंता के कक्ष में जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। आरोप है कि अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार के इशारे पर उनकी पिटाई की गई। वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव ने बताया कि दोपहर दो बजे वह खरका तिराहा के पास अपने कार्यालय में बैठे थे। उसी समय अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार ने कक्ष में बुलाया। भुगतान से जुड़े कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराने चाहते थे, इस पर उन्होंने आपत्ति जताई। आरोप है कि इससे अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार नाराज हो गए। उनके उकसाने पर दो विधायकों के प्रतिनिधियों और उनके दो नामजद समर्थकों ने हमला कर दिए। उन्होंने घटना के संबंध में तहरीर दी। सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर अधिशासी अभियंता, गुड्डू और रजनीश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उधर दूसरे पक्ष के लोगों ने भी वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही मारपीट करने से इन्कार किया है।
विधायक बोले- जानकारी नहीं, इंजीनियर का फोन बंद
शाहगंज से निषाद पार्टी के विधायक रमेश सिंह ने बताया कि वह महोबा में है। उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वहीं बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस तरफ के प्रकरण की फिलहाल जानकारी ही नहीं है। जबकि अधिशासी अभियंता ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया है, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
Trending Videos
जौनपुर। लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव ने सत्ताधारी दलों के दो विधायकों के प्रतिनिधियों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया। अधिशासी अभियंता समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी ने अधिशासी अभियंता के कक्ष में जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। आरोप है कि अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार के इशारे पर उनकी पिटाई की गई। वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव ने बताया कि दोपहर दो बजे वह खरका तिराहा के पास अपने कार्यालय में बैठे थे। उसी समय अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार ने कक्ष में बुलाया। भुगतान से जुड़े कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराने चाहते थे, इस पर उन्होंने आपत्ति जताई। आरोप है कि इससे अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार नाराज हो गए। उनके उकसाने पर दो विधायकों के प्रतिनिधियों और उनके दो नामजद समर्थकों ने हमला कर दिए। उन्होंने घटना के संबंध में तहरीर दी। सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर अधिशासी अभियंता, गुड्डू और रजनीश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उधर दूसरे पक्ष के लोगों ने भी वरिष्ठ खंडीय लेखाधिकारी राम मिलन यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही मारपीट करने से इन्कार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक बोले- जानकारी नहीं, इंजीनियर का फोन बंद
शाहगंज से निषाद पार्टी के विधायक रमेश सिंह ने बताया कि वह महोबा में है। उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वहीं बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस तरफ के प्रकरण की फिलहाल जानकारी ही नहीं है। जबकि अधिशासी अभियंता ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया है, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
