सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Aluminium Tazia collided with high tension line, two youths died

Jaunpur News: हाईटेंशन लाइन से टकराया एल्युमिनियम का ताजिया, दो युवकों की मौत

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
Aluminium Tazia collided with high tension line, two youths died
खुटहन। सधनपुर गांव में रविवार की रात कर्बला से लौट रहे ताजियेदारों का एल्युमिनियम का ताजिया पानी टंकी के पास लटक रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट से अल्तमश (24) और मोहम्मद कैफ (26) की जान चली गई जबकि तीन लोग झुलस गए।पुलिस के अनुसार सधनपुर गांव से ताजियादार जुलूस निकालकर पटैला स्थित कर्बला गये थे। वहां से सभी ताजियादार गांव लौट रहे थे। इस दौरान उनके दो ताजियादार ट्रैक्टर लेकर चले गए। ऐसे में अन्य ताजियेदार एल्युमिनियम का ताजिया लेकर शाम करीब 7 बजे कच्चे रास्ते से गांव लौट रहे थे। गांव से करीब 200 मीटर पहले निर्माणाधीन पानी टंकी के पास लटक रहे हाइटेंशन तार की चपेट में उनका ताजिया आ गया। करंट से ताजियादार अल्तमश, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद बेलाल और मोहम्मद रमजान झुलस गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे अल्तमश और मोहम्मद कैफ को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामूली रूप से झुलसे तीनों ताजियादारों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

ग्रामीण बोले-बिजली निगम की लापरवाही से गई जान-ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पहले ही निगम के अधिकारियों को लटकते तारों के बारे में जानकारी दी गई थी। साथ ही इसे सही कराने को भी कहा गया था। बावजूद इसके कोई अधिकारी मौके को देखने तक नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर अधिकारियों ने इसे ठीक करा दिया होता तो यह हादसा नहीं होता।
विज्ञापन
विज्ञापन

ताजियादार कच्चे रास्ते से अपनी टीम के साथ लौट रहे थे। बारिश के कारण घास भीगी थी। एल्युमिनियम का ताजिया होने के चलते ताजियादार करंट की चपेट में आ गए।-अजीत सिंह चौहान, सीओ शाहगंज।
ताजियादारों ने बदल दिया था रास्ता-विद्युत वितरण खंड शाहगंज के अधिशासी अभियंता अमित कुमार धर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह टीम ने ताजिया जुलूस को लेकर निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया था। उस रास्ते पर कोई समस्या नहीं थी। ताजियादारों ने लौटते समय रास्ता बदल दिया। इसके चलते हादसा हो गया। इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
एक सप्ताह पूर्व नागपुर से छुट्टी लेकर घर आया था मोहम्मद कैफ-खुटहन। सधनपुर गांव में मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया के जुलूस में शामिल होने के नागपुर में नौकरी कर रहे मोहम्मद कैफ (26) छुट्टी लेकर घर आया था। उसे क्या पता था कि यह यात्रा उसके जीवन की अंतिम यात्रा साबित होगी। वह दशकों से ताजिया के जुलूस में पूरे मनोयोग से शामिल होता रहा है। इस वर्ष भी वह पूरे उत्साह के साथ ताजिया लेकर कर्बला तक गया था। वापसी में घर से चंद कदम की दूरी पर विद्युत तार की चपेट में आकर दम तोड़ गया। उसका पड़ोसी और बचपन के साथी रहे 20 वर्षीय अल्तमश भी उसके साथ करंट की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। एक साथ दो युवाओं की मौत से पूरी बस्ती में मातम पसरा हुआ है।
दो परिवारों का बुझ गया चिराग, परिजनों में कोहराम-खुटहन। सधनपुर गांव में ताजिया का ढांचा बिजली के तार से छू जाने से मृत मोहम्मद कैफ (26) पुत्र शहाबुदीन अपने दो भाइयों में छोटा था। पिता और भाई कुवैत देश नौकरी करते हैं। माता रिजवाना का पहले ही इंतकाल हो चुका है। वहीं दूसरे मृतक अल्तमश (24) पुत्र अब्दुल रसीद अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा है। पिता नागपुर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। माता रफीकुल निशा गृहिणी है। एक साथ दोनों घरों का चिराग बुझ जाने से मानो परिजनों पर वज्रपात सा हो गया है। उनकी आंखों से आंसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उनके करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed