{"_id":"6822f646b3e1b200be034344","slug":"by-died-and-parents-sister-injured-in-road-accident-in-bike-collision-with-truck-in-jaunpur-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत, तीन घायल; नाराज लोगों ने किया सड़क जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत, तीन घायल; नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 13 May 2025 01:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Jaunpur Road Accident: जौनपुर जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत हो गई। जबकि उसके माता- पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

मासूम की फाइल फोटो व मौके पर रोते- बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
जौनपुर जिले के शाहगंज- क्षेत्र के कटहिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शाहगंज-इलाहाबाद मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
Trending Videos
ये हुए हादसे के शिकार
संघनपुर गांव निवासी सुनील प्रजापति (28) अपनी पत्नी रोली (26), बेटे कार्तिक (5) और बेटी काव्या (2) के साथ बाइक (यूपी 62 सी के 3048) से सरपतहां थाना क्षेत्र के बरऊद स्थित बुढिया माई का दर्शन करने जा रहे थे। सुबह जब उनकी बाइक कटहिया पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी शाहगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस भी पढ़ें; Indian Army: गांव में मिलेगा सैनिक बनने का प्रशिक्षण, 54 साल बाद पूर्व सैनिक देंगे सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मासूम कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें; बिजली चोरी: मोहन सराय और विराट नगर कॉलोनी को बनाया हॉट स्पॉट, चेकिंग अभियान में कई क्षेत्रों में कार्रवाई
घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मार्ग को जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कर जाम समाप्त कराया।

प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।