{"_id":"6822432a4c4c91ca9100361a","slug":"high-speed-uncontrolled-auto-overturned-three-injured-jaunpur-news-c-193-1-va11001-134162-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलटा, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलटा, तीन घायल
विज्ञापन


धर्मापुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो रविवार की रात को पलट गया। इसमें सवार तीन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार रविवार रात को जगमोहन अपना ऑटो रिक्शा लेकर गौराबादशाहपुर बाजार से जौनपुर शहर के तरफ आ रहा था। रात के लगभग दस बजे जैसे ऑटो रिक्शा जौनपुर- आजमगढ़ हाइवे पर केशवपुर गांव के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इसमें सवार छत्तीसगढ़ निवासी मजदूर जग्गू (30) शहर कोतवाली का मनीष कुमार (24) और ऑटो चालक जगमोहन (22) घायल हो गए। जिसमें जग्गू और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया था। ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था।
खाई में पलटी बरातियों की कार, युवक की मौत
अखंडनगर (सुल्तानपुर)। जौनपुर जिले के सरपतहा संसार पट्टी गांव के पास रविवार रात करीब 10 बजे बरातियों की कार खाई में पलट गई। हादसे में एक बराती की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुल्तानपुर-जौनपुर सीमा पर हुआ है। दो घायलों को अखंडनगर सीएचसी से अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आजमगढ़ जिले के दीदारगंज से रविवार को बरात जौनपुर के असैथा बालचन पट्टी गांव आई थी। कार में जमगढ़ के कुशवां दीदारगंज निवासी संजय विश्वकर्मा, करन विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा व सुनील विश्वकर्मा बैठे थे। खाई में कार के पलटने से कार सवार संजय (30) की मौत हो गई। जबकि घायल करन और अभिषेक को सीएचसी से जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। सुनील को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। कार सवार बरात जा रहे थे या लौट रहे थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। अखंडनगर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार का शीशा तोड़कर चारों बरातियों को बाहर निकाला गया। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
खाई में पलटी बरातियों की कार, युवक की मौत
अखंडनगर (सुल्तानपुर)। जौनपुर जिले के सरपतहा संसार पट्टी गांव के पास रविवार रात करीब 10 बजे बरातियों की कार खाई में पलट गई। हादसे में एक बराती की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुल्तानपुर-जौनपुर सीमा पर हुआ है। दो घायलों को अखंडनगर सीएचसी से अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आजमगढ़ जिले के दीदारगंज से रविवार को बरात जौनपुर के असैथा बालचन पट्टी गांव आई थी। कार में जमगढ़ के कुशवां दीदारगंज निवासी संजय विश्वकर्मा, करन विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा व सुनील विश्वकर्मा बैठे थे। खाई में कार के पलटने से कार सवार संजय (30) की मौत हो गई। जबकि घायल करन और अभिषेक को सीएचसी से जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। सुनील को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। कार सवार बरात जा रहे थे या लौट रहे थे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। अखंडनगर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार का शीशा तोड़कर चारों बरातियों को बाहर निकाला गया। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन