सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Defense Minister Rajnath Singh said: Neither bua nor babua in UP, Baba is needed in 2022 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोलेः  यूपी में न बुआ न बबुआ, 2022 में चाहिए बाबा , तीन चौथाई से बनेगी भाजपा की सरकार 

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Sat, 27 Nov 2021 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने  विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को न तो बुआ चाहिए न बबुआ, केवल बाबा चाहिए। 2022 के चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

Defense Minister Rajnath Singh said: Neither bua nor babua in UP, Baba is needed in 2022 
जौनपुर में टीडी कॉलेज मैदान में काशी क्षेत्र के सम्मेलन में बोलते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही योगी सरकार और उनके कामकाज की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को न तो बुआ चाहिए न बबुआ, केवल बाबा चाहिए। 2022 के चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार पर लाचारी व्यक्त करते हुए कहा था कि हमारे 100 पैसा भेजने पर लोगों को जमीन पर 15 पैसा मिलता है। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी जब पैसा भेजते हैं तो 100 का 100 पैसा पहुंचता है। उदाहरण के तौर पर किसान सम्मान निधि को भी ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि भ्रष्टाचार को काबू करने की नीयत क्या कभी उनके पास थी। विकास के मामले में भाजपा बेजोड़ है। एक दिन ऐसा भी होगा जब हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज जरूर होगा।

अखिलेश पर निशाना: पूछा, समाज को टुकड़ों में बांटकर क्या करना चाहते हैं

Defense Minister Rajnath Singh said: Neither bua nor babua in UP, Baba is needed in 2022 
जौनपुर में टीडी कॉलेज मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित काशी क्षेत्र के सम्मेलन में उपस्थित लोग - फोटो : अमर उजाला

जौनपुर में रक्षा मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्ना पाकिस्तान के जनक होंगे, भारत के कभी नहीं। समाज को टुकड़े-टुकड़े में बांटकर क्या करना चाहते हैं। अब तक जाति, धर्म और पंथ के नाम बांटने का काम किया गया। लेकिन, हम पूरे समाज को लेकर चलने वाले लोग हैं।

इसी सोच के साथ काम करने से ही देश सशक्त भारत बन सकता है। उन्होंने कहा कि अगर समाज को हिंदू-मुस्लिम और जाति में बैठकर राजनीति करनी होगी तो ऐसी सत्ता से दूर रहना पसंद करेंगे।

किसानों के लिए हमेशा झुका रहेगा भाजपा का सिर

रक्षा मंत्री ने कहा कि हम किसानों के प्रति संवेदनशील हैं। उनके राज में (विपक्षी दल) किसानों पर गोलियां चलवाई गई। तीनों कृषि कानूनों को इसीलिए वापस ले लिया, क्योंकि हमारी सरकार उन पर कभी लाठी और गोली नहीं चला सकती है। हमारी सरकार का सिर अन्नदाताओं के लिए हमेशा झुका हुआ है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed