रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोलेः यूपी में न बुआ न बबुआ, 2022 में चाहिए बाबा , तीन चौथाई से बनेगी भाजपा की सरकार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को न तो बुआ चाहिए न बबुआ, केवल बाबा चाहिए। 2022 के चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

विस्तार
जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही योगी सरकार और उनके कामकाज की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को न तो बुआ चाहिए न बबुआ, केवल बाबा चाहिए। 2022 के चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार पर लाचारी व्यक्त करते हुए कहा था कि हमारे 100 पैसा भेजने पर लोगों को जमीन पर 15 पैसा मिलता है। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी जब पैसा भेजते हैं तो 100 का 100 पैसा पहुंचता है। उदाहरण के तौर पर किसान सम्मान निधि को भी ले सकते हैं।
उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि भ्रष्टाचार को काबू करने की नीयत क्या कभी उनके पास थी। विकास के मामले में भाजपा बेजोड़ है। एक दिन ऐसा भी होगा जब हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज जरूर होगा।
अखिलेश पर निशाना: पूछा, समाज को टुकड़ों में बांटकर क्या करना चाहते हैं

जौनपुर में रक्षा मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्ना पाकिस्तान के जनक होंगे, भारत के कभी नहीं। समाज को टुकड़े-टुकड़े में बांटकर क्या करना चाहते हैं। अब तक जाति, धर्म और पंथ के नाम बांटने का काम किया गया। लेकिन, हम पूरे समाज को लेकर चलने वाले लोग हैं।
इसी सोच के साथ काम करने से ही देश सशक्त भारत बन सकता है। उन्होंने कहा कि अगर समाज को हिंदू-मुस्लिम और जाति में बैठकर राजनीति करनी होगी तो ऐसी सत्ता से दूर रहना पसंद करेंगे।
किसानों के लिए हमेशा झुका रहेगा भाजपा का सिर
रक्षा मंत्री ने कहा कि हम किसानों के प्रति संवेदनशील हैं। उनके राज में (विपक्षी दल) किसानों पर गोलियां चलवाई गई। तीनों कृषि कानूनों को इसीलिए वापस ले लिया, क्योंकि हमारी सरकार उन पर कभी लाठी और गोली नहीं चला सकती है। हमारी सरकार का सिर अन्नदाताओं के लिए हमेशा झुका हुआ है।