{"_id":"682241237eac1060c609be64","slug":"junior-engineers-boycotted-mds-meeting-jaunpur-news-c-193-1-va11001-134192-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: एमडी की बैठक का अवर अभियंताओं ने किया बहिष्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: एमडी की बैठक का अवर अभियंताओं ने किया बहिष्कार
विज्ञापन


जौनपुर। पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने सोमवार को विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उधर, जेई संगठन ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। कोई जेई बैठक में शामिल नहीं हुआ। इससे नाराज प्रबंध निदेशक ने चीफ और एसई को फटकार लगाते हुए मीटिंग से बाहर कर दिया। उन्होंने जेई समेत सभी अधिकारियों को 14 मई को वाराणसी के भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम के मुख्यालय जिले के सभी डाटा के साथ तलब किया है। प्रबंध निदेशक ने चीफ इंजीनियर राकेश पांडेय और अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना को डांट लगाई कि जानकारी के बाद भी कोई भी जेई मीटिंग में शामिल क्याें नहीं हुआ। दोनों अधिकारियों को कमरे से बाहर करते हुए का कि जेई आपके कंट्रोल में नहीं हैं। बैठक के दौरान उन्होंने सबसे पहले जिले के रेवेन्यू की स्थिति जानी। इसके बाद बिजनेस प्लान 2024-25 की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना की जगह अधिशासी अभियंता प्रथम दिव्य रंजन ने सारी जानकारी प्रबंध निदेशक को उपलब्ध कराई। प्रबंध निदेशक ने कहा कि बिजनेस प्लान 2024-25 के लिए जो भी उपकरण मांगे गए थे वो सभी स्टोर में उपलब्ध हैं उनका उपयोग करते हुए जल्द से जल्द काम को पूरा कराएं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सुबह रेड की जा रही है। अधिक लाइन लॉस वाले ट्रांसफाॅर्मर, गांव और फीडर को चिह्नित कर काम किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक ने ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमतावृद्धि के बारे में जानकारी ली। इस पर जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र ने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि निगम की ओर से बिलिंग के लिए जो कंपनी नामित की गई है उसे फटकार लगाएं। सरकारी विभाग हों या आम आदमी सभी का बिल अधिक आ रहा है। जबकि जांच में गलत बिलिंग की बात सामने आ रही है। प्रबंध निदेशक ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रगति पूछी। अधिशासी अभियंता दिव्य रंजन ने बताया कि स्मार्ट मीटर के काम में जीएमआर ग्रुप की गति धीमी होने के कारण काम पूरा होने में समय लग रहा है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि स्मार्ट मीटर अधिक से अधिक लगाए जाएं जिससे फाल्स बिलिंग की समस्या खत्म हो। उन्होंने जेई समेत सभी अधिकारियों को 14 मई को वाराणसी के भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम के मुख्यालय जिले के सभी डाटा के साथ तलब किया है। बैठक में सभी खंड के अधिशासी अभियंता व उप खंड अधिकारी मौजूद रहे।
समिति के सदस्यों ने पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन से की मुलाकात-जौनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को लखनऊ में पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ.आशीष गाेयल व शीर्ष प्रबंधन से मुलाकात की। इस दौरान चेयरमैन ने वित्त मंत्री के साथ हुए समझौते का पालन कर बिजली कर्मियों को विश्वास में लेकर सुधार कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही। सदस्यों ने कहा कि निजीकरण का विफल प्रयोग उन पर न थोपा जाए। इस मौके पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के शैलेंद्र दुबे, जितेंद्र सिंह, महेंद्र राय, पीके दीक्षित, सुहेल आबिद, ओपी सिंह, डीके मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
समिति के सदस्यों ने पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन से की मुलाकात-जौनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को लखनऊ में पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ.आशीष गाेयल व शीर्ष प्रबंधन से मुलाकात की। इस दौरान चेयरमैन ने वित्त मंत्री के साथ हुए समझौते का पालन कर बिजली कर्मियों को विश्वास में लेकर सुधार कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही। सदस्यों ने कहा कि निजीकरण का विफल प्रयोग उन पर न थोपा जाए। इस मौके पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के शैलेंद्र दुबे, जितेंद्र सिंह, महेंद्र राय, पीके दीक्षित, सुहेल आबिद, ओपी सिंह, डीके मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन