{"_id":"58e544214f1c1bdc315b6301","slug":"liquor-shop","type":"story","status":"publish","title_hn":"शराब की दूकान में की आगजनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शराब की दूकान में की आगजनी
jaunpur hindi news
Updated Thu, 06 Apr 2017 03:09 PM IST
विज्ञापन

demo pic
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शाहगंज क्षेत्र के ठकठौलिया (कौड़िया) में देशी शराब की तीन दिन पहले खोली गई दुकान को महिलाओं ने आग के हवाले कर दिया। उन्होंने इस दौरान चार पेटी शराब भी तितर बितर कर दिया। इस मामले में सेल्समैन ने पांच हजार रुपये कपड़े उठा ले जाने और तोड़फोड आगजनी करने के मामले में नौ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
स्थानीय रोडवेज स्थित देशी शराब की दुकान को क्षेत्र के ठकठौलिया (कौड़िया) गांव में ले जाकर तीन दिन पहले खोल दिया गया। इस बात की जानकारी जब गांव की महिलाओं को हुई तो उनमें आक्त्रसेश व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि यहां पर ठेका खुलने के बाद अराजक तत्वों का जमावड़ा रहेगा और बहू - बेटियों को उधर से गुजर पाने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं इसी रास्ते से होकर लड़कियां आईटीआई प्रशिक्षण आदि के लिए भी आती जाती रहती है। ऐसे हाल में यहां पर शराब का ठेका खोला जाना कतई उचित नहीं है। आक्त्रसेशित महिलाएं वुधवार की दोपहर में ठेके पर पहुंची और दुकान के सामने रखी चौकी को आग के हवाले कर दिया। वहां पर रखी शराब की बोतलों को भी महिलाओं ने तितर - बितर कर दिया। जानकारी मिली तो कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहां पर महिलाएं उनके सामने ही शराब के ठेके को खोले जाने को लेकर अपना विरोध जता रही थी।
महिलाओं का कहना था कि अगर यहां पर फिर से ठेके को खोलने की कोशिश हुई तो आगे और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।मौके पर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह और सीओ रामभवन यादव पहुंचकर महिलाओं को शांत कराया। उधर, गाजीपुर के मर्दा निवासी सेल्समैन इंद्रजीत यादव ने नौ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ आगजनी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।

Trending Videos
स्थानीय रोडवेज स्थित देशी शराब की दुकान को क्षेत्र के ठकठौलिया (कौड़िया) गांव में ले जाकर तीन दिन पहले खोल दिया गया। इस बात की जानकारी जब गांव की महिलाओं को हुई तो उनमें आक्त्रसेश व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि यहां पर ठेका खुलने के बाद अराजक तत्वों का जमावड़ा रहेगा और बहू - बेटियों को उधर से गुजर पाने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं इसी रास्ते से होकर लड़कियां आईटीआई प्रशिक्षण आदि के लिए भी आती जाती रहती है। ऐसे हाल में यहां पर शराब का ठेका खोला जाना कतई उचित नहीं है। आक्त्रसेशित महिलाएं वुधवार की दोपहर में ठेके पर पहुंची और दुकान के सामने रखी चौकी को आग के हवाले कर दिया। वहां पर रखी शराब की बोतलों को भी महिलाओं ने तितर - बितर कर दिया। जानकारी मिली तो कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहां पर महिलाएं उनके सामने ही शराब के ठेके को खोले जाने को लेकर अपना विरोध जता रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं का कहना था कि अगर यहां पर फिर से ठेके को खोलने की कोशिश हुई तो आगे और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।मौके पर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह और सीओ रामभवन यादव पहुंचकर महिलाओं को शांत कराया। उधर, गाजीपुर के मर्दा निवासी सेल्समैन इंद्रजीत यादव ने नौ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ आगजनी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।