सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Purvanchal University reduced fees for additional seats in B.Tech

कोरोना संकट को देखते हुए Purvanchal University प्रशासन का बड़ा फैसला, B.Tech में अतिरिक्त सीटों की घटाई फीस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जौनपुर Published by: स्‍वाधीन तिवारी Updated Fri, 24 Jul 2020 05:15 PM IST
विज्ञापन
Purvanchal University reduced fees for additional seats in B.Tech
पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

जौनपुर के Purvanchal University ने परिसर में संचालित होने वाले B.Tech की अतिरिक्त सीटों पर लिए जाने वाले शिक्षण शुल्क को कम कर दिया है। अब छात्रों को अतिरिक्त 40 सीटों पर दाखिला लेने के लिए प्रति सेमेस्टर शुल्क केवल 61 हजार रुपये देना होगा। इससे पहले यह शुल्क एक लाख रुपया प्रति सेमेस्टर था। चालू सत्र से ही नई व्यवस्था के तहत शिक्षण शुल्क जमा कराया जाएगा। विवि प्रशासन ने इसके लिए कोरोना संकट को कारण बताया है।

loader
Trending Videos


कुलपति प्रो. राजाराम यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को PUCAT 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी पर चर्चा हुई। कुलपति ने pucat entrance exam (प्रवेश परीक्षा) के लिए 8 सदस्यीय टीम का गठन किया है। बैठक में यह तय हुआ कि बीटेक की अतिरिक्त 40 सीटों पर सीधे दाखिला लिया जाएगा। इसमें सामान्य व अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये व एससी-एसटी के लिए 250 रुपये आवेदन फीस देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह व्यवस्था 2020-21 के लिए लागू की गई है। इन अभ्यर्थियों से द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सेमस्टर में भी यही शुल्क लिया जाएगा। आवेदन पत्र अभ्यर्थी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों, जाति प्रमाण पत्र और भरांक संबंधी प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
 

Purvanchal University reduced fees for additional seats in B.Tech
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय - फोटो : अमर उजाला
पूरित आवेदन पत्र और शैक्षिक अभिलेखों की विश्वविद्यालय परिसर से संबंधित पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष या उनकी ओर से नामित प्रवेश समन्वयक के सत्यापन के बाद ही प्रवेश शिक्षण शुल्क जमा किया जाएगा। सत्यापन के लिए विभागावार यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। प्रवेश समिति में पीयूकैट के अध्यक्ष प्रो. वीवी तिवारी और संयोजक प्रो. देवराज सिंह, डाॅ. मनीष कुमार गुप्ता, डाॅ. पुनीत कुमार धवन, सुशील कुमार, डाॅ. सुनील कुमार, डाॅ. धर्मेंद्र सिंह, डाॅ. अनुराग मिश्रा बैठक में शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed