{"_id":"6941ae47943d17694a086545","slug":"retired-army-man-murdered-in-chenari-bihar-jaunpur-news-c-189-1-svns1010-140837-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: रिटायर्ड सैन्यकर्मी की बिहार के चेनारी में हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: रिटायर्ड सैन्यकर्मी की बिहार के चेनारी में हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना क्षेत्र के नेकनामपुर गांव निवासी जमीन कारोबारी ओर रिटायर्ड सैन्यकर्मी राजेश यादव उर्फ सैन्यकर्मी (59) की बिहार के रोहतास जनपद अंतर्गत चेनारी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें चंदौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर बिहार पुलिस के साथ सदर कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार राजेश यादव पिछले करीब तीन वर्षों से बिहार के चेनारी में जमीन का व्यवसाय कर रहे थे। वह 14 दिसंबर को अपने चचेरे भाई नारद यादव के साथ स्कॉर्पियो से बिहार गए थे और चेनारी में अपने पार्टनर नारायण यादव के घर पर ठहरे हुए थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे अज्ञात बदमाशों ने उन्हें दो गोलियां मार दीं।
बताया गया कि घटना के समय नारद यादव टहलने के लिए बाहर गए हुए थे। जब वह लौटे तो कमरे में खून फैला देखकर सन्न रह गए। राजेश यादव कमरे में घायल अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।
इसके बाद उन्हें चंदौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में किसी करीबी व्यक्ति की भूमिका से इनकार नहीं किया जा रहा है। घटना के पीछे जमीन के लेनदेन का विवाद मुख्य कारण माना जा रहा है। परिजनों ने बताया कि राजेश यादव का मोबाइल पर अक्सर ‘पंडित’ नाम के एक व्यक्ति से जमीन के लेनदेन को लेकर विवाद होता था, जिसको लेकर कई बार फोन पर गाली-गलौज और तीखी बहस भी हो चुकी थी।
मृतक के परिवार में पत्नी चिंता देवी, तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटियों में एक बेटी पूजा की शादी हो चुकी है, जबकि पुत्र पीयूष यादव दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पिता श्यामराज यादव सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं।
सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
सूचना पर बिहार पुलिस के साथ सदर कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के अनुसार राजेश यादव पिछले करीब तीन वर्षों से बिहार के चेनारी में जमीन का व्यवसाय कर रहे थे। वह 14 दिसंबर को अपने चचेरे भाई नारद यादव के साथ स्कॉर्पियो से बिहार गए थे और चेनारी में अपने पार्टनर नारायण यादव के घर पर ठहरे हुए थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे अज्ञात बदमाशों ने उन्हें दो गोलियां मार दीं।
बताया गया कि घटना के समय नारद यादव टहलने के लिए बाहर गए हुए थे। जब वह लौटे तो कमरे में खून फैला देखकर सन्न रह गए। राजेश यादव कमरे में घायल अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।
इसके बाद उन्हें चंदौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में किसी करीबी व्यक्ति की भूमिका से इनकार नहीं किया जा रहा है। घटना के पीछे जमीन के लेनदेन का विवाद मुख्य कारण माना जा रहा है। परिजनों ने बताया कि राजेश यादव का मोबाइल पर अक्सर ‘पंडित’ नाम के एक व्यक्ति से जमीन के लेनदेन को लेकर विवाद होता था, जिसको लेकर कई बार फोन पर गाली-गलौज और तीखी बहस भी हो चुकी थी।
मृतक के परिवार में पत्नी चिंता देवी, तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटियों में एक बेटी पूजा की शादी हो चुकी है, जबकि पुत्र पीयूष यादव दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पिता श्यामराज यादव सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं।
सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
