सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Search operation lasted for 27 hours, bodies of a young man and a woman were found in a drain

दर्दनाक हादसा: 27 घंटे सर्च ऑपरेशन, युवक-युवती की नाले में मिली लाश; बचाने गए तीसरे शख्स की करंट से हुई थी मौत

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Wed, 27 Aug 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
सार

UP Accident News: यूपी के जाैनपुर जिले में सीवर में दो लोग के बहने और करंट से तीसरे युवक की ताैकी सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंच गई थी। डीएम ने भी माैका-मुआयना किया। 27 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद युवक-युवती का शव बरामद हुए।

Search operation lasted for 27 hours, bodies of a young man and a woman were found in a drain
प्राची और समीर की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Jaunpur News: जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे बारिश के पानी के तेज बहाव में नाले में बहे युवक-युवती का शव बीती रात करीब 8:30 बजे पठान टोलिया के पास मिला। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

loader
Trending Videos


उधर, सुबह करीब 11 बजे तक एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम नहीं पहुंचने पर परिजनों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। हालांकि कुछ देर बाद पहुंची टीम युद्ध स्तर पर दोनों की तलाश में जुट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर निवासी प्राची मिश्रा (21) पुत्री योगेश मिश्रा टीडी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह सोमवार की शाम मछलीशहर पड़ाव पर ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने गई थी। वहां से घर लौटने के लिए उसने एक ई-रिक्शा चालक को हाथ दिया। 

परिजनों में मचा कोहराम

ई-रिक्शा जहां खड़ा था उसके बगल में नाला था। पानी के तेज बहाव के कारण उसको अंदाजा नहीं लग पाया और उसका पैर नाले में चला गया। इससे वह उसमें गिर गई। उसको बचाने के लिए पास में खड़े प्रयागराज के फूलपुर निवासी समीर (18) पुत्र शौकत अली नाले में कूद पड़ा। इस बीच वह भी उसमें गिर गया। 

इस दौरान आनन-फानन में ई-रिक्शा चालक बक्शा के कुल्हनामऊ निवासी शिवा गौतम (26) पुत्र जमुना गौतम ने बिजली के खंभे को पकड़ कर बचाने के लिए हाथ दिया। इस बीच उसकी करंट से मौके पर मौत हो गई। यह घटना सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे की है। 

पहले तो वहां मौजूद सफाईकर्मी सलमान ने सोमवार को बताया कि एक युवती ही नाले में बारिश के पानी के तेज बहाव में बही है, जिसको बचाने में ई-रिक्शा चालक की करंट से मौत हो गई। दूसरे दिन घटना के प्रत्यक्षदर्शी सलमान ने बताया कि पहले दिन वह डर गया था, इस वजह से नहीं बता सका था। हादसे में उसके बुआ का लड़का समीर भी बह गया था।

फूल गए थे दोनों के शव

Search operation lasted for 27 hours, bodies of a young man and a woman were found in a drain
युवती प्राची के नाले में बह जाने के बाद बिलखते माता-पिता। - फोटो : अमर उजाला

उधर, दूसरे दिन भी पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ कुमार, एडिशनल एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, सीओ सिटी देवेश सिंह, ईओ पवन कुमार आदि दोनों की तलाश में लगे रहे। अंतत: समीर का शव रात करीब साढ़े सात बजे और प्राची का शव करीब साढ़े आठ बजे पठान टोलिया नाले में कूड़े कचरे में फंसा मिला। दोनों के शव फूल गए थे। शव नाले से निकलते ही उसे देख परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। पुलिस को कंट्रोल करना पड़ा।

एडीएम भू राजस्व अजय कुमार अम्बष्ट का कहना है कि जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा नगर पालिका के अधिकारियों के बेहतर समन्वय व अथक प्रयास से दोनों का शव मिल सका है। इसमें एसडीआरएफ व पीएसी की टीम का भी सहयोग रहा। प्राची और समीर का शव नाले से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों को निर्धारित सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed