{"_id":"68c9bbb4dd69293f8706934d","slug":"the-building-is-dilapidated-599-teachers-take-training-in-the-shadow-of-fear-jaunpur-news-c-193-1-jon1001-140764-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: भवन जर्जर, डर के साए में 599 शिक्षक लेते हैं प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: भवन जर्जर, डर के साए में 599 शिक्षक लेते हैं प्रशिक्षण
विज्ञापन

विज्ञापन
बाकराबाद स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के भवन जर्जर हो चले हैं। बारिश के दिनों में छतों से पानी टपकने लगता है। डर के साये में महीने के हर चौथे शनिवार को प्रशिक्षण लेने वाले ब्लॉक में नियुक्त कुल 599 शिक्षकों के सिर पर खतरा मंडराता रहता है।
खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीआरसी भवन का निर्माण वर्ष 2000 में कराया गया है। 25 वर्षों में ही भवन की छत और दीवार जर्जर होने से जगह-जगह दरक गई हैं। तेज बारिश होने पर छतों से पानी टपकने लगता है।
ब्लॉक में नियुक्त 599 शिक्षकों में से 490 की संख्या तो अकेले महिलाओं की है। साथ ही बीआरसी कार्यालय पर कुल 10 कर्मचारी अधिकारी सहित नियुक्त है। बीआरसी पर इन सभी की उपस्थिति की बात करें तो महीने के हर चौथे शनिवार को बीईओ द्वारा मीटिंग ली जाती है।
इसके अलावा सरकार की आने वाली योजनाओं के तहत हर वर्ष में तीन से चार व पांच से सात दिवसीय प्रशिक्षण भी कराया जाता है। सुविधाओं को देखते हुए उस समय एक खंड शिक्षा अधिकारी कक्ष, कम्यूटर कक्ष, मीटिंग ट्रेनिंग हाल व शौचालय इत्यादि का निर्माण कराया गया था।
बीईओ अमरेश ने बताया कि एक माह पहले इसकी सूचना बीएसए को दी गई है। जिसपर एक सप्ताह से निर्माण के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीआरसी भवन का निर्माण वर्ष 2000 में कराया गया है। 25 वर्षों में ही भवन की छत और दीवार जर्जर होने से जगह-जगह दरक गई हैं। तेज बारिश होने पर छतों से पानी टपकने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्लॉक में नियुक्त 599 शिक्षकों में से 490 की संख्या तो अकेले महिलाओं की है। साथ ही बीआरसी कार्यालय पर कुल 10 कर्मचारी अधिकारी सहित नियुक्त है। बीआरसी पर इन सभी की उपस्थिति की बात करें तो महीने के हर चौथे शनिवार को बीईओ द्वारा मीटिंग ली जाती है।
इसके अलावा सरकार की आने वाली योजनाओं के तहत हर वर्ष में तीन से चार व पांच से सात दिवसीय प्रशिक्षण भी कराया जाता है। सुविधाओं को देखते हुए उस समय एक खंड शिक्षा अधिकारी कक्ष, कम्यूटर कक्ष, मीटिंग ट्रेनिंग हाल व शौचालय इत्यादि का निर्माण कराया गया था।
बीईओ अमरेश ने बताया कि एक माह पहले इसकी सूचना बीएसए को दी गई है। जिसपर एक सप्ताह से निर्माण के लिए पत्राचार किया जा रहा है।