{"_id":"68c9bb653acb9ad71609b670","slug":"teachers-protested-in-the-collectorate-against-the-compulsory-tet-jaunpur-news-c-193-1-svns1025-140815-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
विज्ञापन

टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन करते शिक्षक। संवाद
विज्ञापन
प्राथमिक शिक्षक संघ ने टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आदेश को वापस लेने की मांग की। शिक्षक संघ के नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गूंजता रहा।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षक का समूह अंबेडकर तिराहे पर एकत्रित हुआ। यहां से नारेबाजी करते हुए शिक्षक जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर नारेबाजी की।
काला कानून वापस लो, रोजी रोटी से खिलवाड़ नहीं चलेगा- नहीं चलेगा आदि नारों से परिसर गूंजता रहा। शिक्षकों ने कहा कि 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के सेवारत रहने व पदोन्नति के लिए टीईटी की अनिवार्यता तानाशाही है।
टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की। अरविंद शुक्ल ने कहा कि संगठन हर स्तर पर विरोध करेगा। सरकार को शिक्षकों की इस पीड़ा व चिंता को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही आवश्यक उपाय करना चाहिए। इस तरह का आदेश न केवल अनुचित है।
शिक्षकों को मानसिक पीड़ा देने वाला है। विरोध प्रदर्शन में आलोक सिंह, संजय यादव,रविचंद्र, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रेनू सिंह, सीमा सिंह आदि मौजूद रहे ।

Trending Videos
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षक का समूह अंबेडकर तिराहे पर एकत्रित हुआ। यहां से नारेबाजी करते हुए शिक्षक जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर नारेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
काला कानून वापस लो, रोजी रोटी से खिलवाड़ नहीं चलेगा- नहीं चलेगा आदि नारों से परिसर गूंजता रहा। शिक्षकों ने कहा कि 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के सेवारत रहने व पदोन्नति के लिए टीईटी की अनिवार्यता तानाशाही है।
टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की। अरविंद शुक्ल ने कहा कि संगठन हर स्तर पर विरोध करेगा। सरकार को शिक्षकों की इस पीड़ा व चिंता को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही आवश्यक उपाय करना चाहिए। इस तरह का आदेश न केवल अनुचित है।
शिक्षकों को मानसिक पीड़ा देने वाला है। विरोध प्रदर्शन में आलोक सिंह, संजय यादव,रविचंद्र, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रेनू सिंह, सीमा सिंह आदि मौजूद रहे ।