{"_id":"697cf76eb5ec575558072523","slug":"the-four-lane-western-bypass-with-a-length-of-122-km-has-been-approved-it-will-cost-rs-944-crore-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-148791-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: 12.2 किमी लंबाई वाले फोरलेन वेस्टर्न बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 944 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: 12.2 किमी लंबाई वाले फोरलेन वेस्टर्न बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 944 करोड़
विज्ञापन
विज्ञापन
-केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी
जौनपुर। 944.19 करोड़ रुपये की लागत के 12.2 किमी लंबाई वाले चार-लेन वेस्टर्न बाईपास के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसमें दोनों तरफ सर्विस रोड/स्लिप रोड शामिल हैं।
इसकी आधिकारिक जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी, यह परियोजना मार्ग एक सतत रिंग रोड बनाकर जौनपुर के क्षेत्रीय सड़क नेटवर्क में अधूरे लिंक को पूरा करेगा। यह पश्चिम तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग-731 और उत्तरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग-135ए के बीच बिना रुकावट कनेक्टिविटी देगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर मौजूदा जौनपुर बाईपास और राष्ट्रीय राजमार्ग-31, राष्ट्रीय राजमार्ग-135ए, राष्ट्रीय राजमार्ग-128ए और राष्ट्रीय राजमार्ग-731 को जोड़ने वाले प्रस्तावित बाईपास के साथ इंटीग्रेट होगा। यह परियोजना क्षेत्रीय ट्रैफिक आवाजाही में काफी सुधार करेगी और जौनपुर शहर के अंदर भीड़भाड़ को कम करेगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जौनपुर। 944.19 करोड़ रुपये की लागत के 12.2 किमी लंबाई वाले चार-लेन वेस्टर्न बाईपास के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसमें दोनों तरफ सर्विस रोड/स्लिप रोड शामिल हैं।
इसकी आधिकारिक जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी, यह परियोजना मार्ग एक सतत रिंग रोड बनाकर जौनपुर के क्षेत्रीय सड़क नेटवर्क में अधूरे लिंक को पूरा करेगा। यह पश्चिम तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग-731 और उत्तरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग-135ए के बीच बिना रुकावट कनेक्टिविटी देगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर मौजूदा जौनपुर बाईपास और राष्ट्रीय राजमार्ग-31, राष्ट्रीय राजमार्ग-135ए, राष्ट्रीय राजमार्ग-128ए और राष्ट्रीय राजमार्ग-731 को जोड़ने वाले प्रस्तावित बाईपास के साथ इंटीग्रेट होगा। यह परियोजना क्षेत्रीय ट्रैफिक आवाजाही में काफी सुधार करेगी और जौनपुर शहर के अंदर भीड़भाड़ को कम करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
