{"_id":"697d013d81b2ae25a105ba87","slug":"the-owner-of-the-medical-store-provided-the-treatment-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-148750-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: मेडिकल स्टोर के संचालक ने किया इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: मेडिकल स्टोर के संचालक ने किया इलाज
विज्ञापन
खुद को डॉक्टर बताने वाला व्यक्ति। वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
-सीएचसी के अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए सीएमओ को भेजा पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
मछलीशहर। सीएचसी के सामने मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक ने खुद को डॉक्टर और पत्रकार बताकर इलाज किया। यही नहीं, उसने एक महिला का इलाज भी कर दिया। एक्स-रे रिपोर्ट देखते हुए उसने यहां तक बता दिया कि पैर की नस में ब्लॉकेज है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामले के खुलासे के बाद सीएचसी के अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र भेजा है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर संचालक का बेटा है, जो अब खुद ही दुकान चलाता है। 24 जनवरी को मीरगंज की संजू देवी पत्नी राकेश हड्डी रोग के चिकित्सक को दिखाने के लिए आई थी। लेकिन, चिकित्सक के सही पते की जानकारी न होने की स्थिति में वह सीएचसी के सामने मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक से हड्डी रोग के चिकित्सक का पता पूछने लगी। आरोप है कि मेडिकल पर बैठे युवक ने स्वयं को उनके खानदान का बताते हुए इलाज का आश्वासन देकर महिला का एक्स-रे करवाकर उसे पांच दिन की दवा भी दे दी। घर जाने पर महिला को आराम नहीं हुआ। महिला ने मछलीशहर के रिश्तेदार सूर्य कुमार मौर्य से संपर्क किया। वह महिला को लेकर कथित चिकित्सक के पास गए तो उसके फर्जी होने की पुष्टि हुई। सूर्य ने बताया कि महिला ने फर्जी चिकित्सक की शिकायत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर कर दी है। सीएचसी के अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर सीएमओ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। हालांकि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वैसे वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है। वह मेडिकल स्टोर चलाता है।
-- -- -- -- -
हमारे पास सब सिस्टम है, खट्टा-मिठा न खाओ
वायरल हो रहे वीडियो में खुद को कभी डॉक्टर तो कभी पत्रकार बताने वाला युवक यह कहता नजर आ रहा है कि वह आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक भी दवा देता है। उसके पास सारे सिस्टम है। खट्टा-मीठा न खाओ, घुटने की नस में ब्लॉक है।
-- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मछलीशहर। सीएचसी के सामने मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक ने खुद को डॉक्टर और पत्रकार बताकर इलाज किया। यही नहीं, उसने एक महिला का इलाज भी कर दिया। एक्स-रे रिपोर्ट देखते हुए उसने यहां तक बता दिया कि पैर की नस में ब्लॉकेज है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामले के खुलासे के बाद सीएचसी के अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र भेजा है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर संचालक का बेटा है, जो अब खुद ही दुकान चलाता है। 24 जनवरी को मीरगंज की संजू देवी पत्नी राकेश हड्डी रोग के चिकित्सक को दिखाने के लिए आई थी। लेकिन, चिकित्सक के सही पते की जानकारी न होने की स्थिति में वह सीएचसी के सामने मेडिकल स्टोर पर बैठे युवक से हड्डी रोग के चिकित्सक का पता पूछने लगी। आरोप है कि मेडिकल पर बैठे युवक ने स्वयं को उनके खानदान का बताते हुए इलाज का आश्वासन देकर महिला का एक्स-रे करवाकर उसे पांच दिन की दवा भी दे दी। घर जाने पर महिला को आराम नहीं हुआ। महिला ने मछलीशहर के रिश्तेदार सूर्य कुमार मौर्य से संपर्क किया। वह महिला को लेकर कथित चिकित्सक के पास गए तो उसके फर्जी होने की पुष्टि हुई। सूर्य ने बताया कि महिला ने फर्जी चिकित्सक की शिकायत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर कर दी है। सीएचसी के अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर सीएमओ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। हालांकि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वैसे वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है। वह मेडिकल स्टोर चलाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमारे पास सब सिस्टम है, खट्टा-मिठा न खाओ
वायरल हो रहे वीडियो में खुद को कभी डॉक्टर तो कभी पत्रकार बताने वाला युवक यह कहता नजर आ रहा है कि वह आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक भी दवा देता है। उसके पास सारे सिस्टम है। खट्टा-मीठा न खाओ, घुटने की नस में ब्लॉक है।
