शासन से गाइड लाइन जारी होने के बाद दुर्गा पूजा समितियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी समितियों के लोगों में असमंजस है। समितियों के लोग जिला प्रशासन से गाइड लाइन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार ही वे अपनी तैयारी को पूरी करेंगे।
जिले में तकरीबन दो हजार दुर्गा पूजा समितियां हैं, जिसमें श्री दुर्गा पूजा महासमिति से महज 651 समितियां संबंद्घ हैं। ये सभी समितियां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करतीं हैं। सात अक्तूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है ,लेकिन इनकी तैयारी पूरी नहीं हो पा रहा है। कारण कोरोना संक्रमण को लेकर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से गाइड लाइन जारी नहीं हुई है, जिससे इन समितियों में तैयारी को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। बावजूद इसके शासन की ओर से गाइड लाइन जारी होने के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी में तेजी आई है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई गाइड लाइन जारी नहीं होने से इन समितियों की तैयारी अधूरी है। समिति के जिम्मेदार लोग शीघ्र ही प्रशासन से मिलकर गाइड लाइन जारी करने की मांग करने वाले हैं। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के विजय सिंह बागी का कहना है कि शासन से गाइड लाइन जारी होने के बाद सात अक्तूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन यह तैयारी तभी पूरी हो पाएगी, जब जिला प्रशासन गाइड लाइन जारी करेगा। इसके लिए शीघ्र ही जिला प्रशासन से मिलकर गाइड लाइन जारी करने और उसकी प्रति उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार तैयारी पूरी की जाएगी।