{"_id":"56dc7b684f1c1b104e8b459d","slug":"jail","type":"story","status":"publish","title_hn":"सात दिन की मोहलत लेकर जेल जाने से बचे अभियंता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सात दिन की मोहलत लेकर जेल जाने से बचे अभियंता
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 07 Mar 2016 12:22 AM IST
विज्ञापन

crime
विज्ञापन
अस्पताल और स्कूल भवन निर्माण का अधूरा काम सात दिन में पूरा करने की मोहलत लेकर निर्माण एजेंसी के अभियंता जेल जाने से बच गए हैं। डीएम ने चेताया कि किसी की कीमत पर विकास कार्यों में मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी। समय से काम पूरा नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई के साथ उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।
बता दें कि निर्माण एजेंसी सीएनडीएस और फैक्स फेड को कौशाम्बी में स्कूल और अस्पतालों के भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। आरोप है कि दोनों संस्थाओं के अभियंताओं ने मनमानी की है। समय से काम पूरा नहीं करने के अलावा मानक में भी खेल हुआ है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम अखंड प्रताप सिंह को जब स्कूल और अस्पताल भवन निर्माण का कार्य समय से पूरा नहीं मिला, तो उनका पारा गरम हो गया।
उन्होंने मंझनपुर कोतवाल को बुलाकर फैक्स फेड के सहायक अभियंता इंद्रेश यादव और सीएनडीएस के अवर अभियंता चंद्रप्रकाश को पुलिस के हवाले कर दिया था। उन्होंने सीडीओ को इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करके दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया था। बाद में अभियंताओं ने अधूरे सभी काम 7 दिनों में किए जाने की मोहलत डीएम से मांगी। मोहलत लेकर दोनों अभियंता जेल जाने से बच गए।

Trending Videos
बता दें कि निर्माण एजेंसी सीएनडीएस और फैक्स फेड को कौशाम्बी में स्कूल और अस्पतालों के भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। आरोप है कि दोनों संस्थाओं के अभियंताओं ने मनमानी की है। समय से काम पूरा नहीं करने के अलावा मानक में भी खेल हुआ है। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम अखंड प्रताप सिंह को जब स्कूल और अस्पताल भवन निर्माण का कार्य समय से पूरा नहीं मिला, तो उनका पारा गरम हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने मंझनपुर कोतवाल को बुलाकर फैक्स फेड के सहायक अभियंता इंद्रेश यादव और सीएनडीएस के अवर अभियंता चंद्रप्रकाश को पुलिस के हवाले कर दिया था। उन्होंने सीडीओ को इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करके दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया था। बाद में अभियंताओं ने अधूरे सभी काम 7 दिनों में किए जाने की मोहलत डीएम से मांगी। मोहलत लेकर दोनों अभियंता जेल जाने से बच गए।