{"_id":"695c0b313e5b9e7f140dc2e6","slug":"a-female-laborer-died-after-coming-into-contact-with-a-high-tension-power-line-mathura-news-c-161-1-vrn1004-101176-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आने से महिला मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आने से महिला मजदूर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
वृंदावन। चैतन्य विहर स्थित सौफुटा फ्लाईओवर के समीप निर्माणाधीन भवन की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य के दौरान वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई।
चैतन्य विहार स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य पिछले दो माह से चल रहा है। निर्माणाधीन भवन के सहारे से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मध्यप्रदेश निवासी राकेश अपनी पत्नी सुमन और बहन गीता के साथ पिछले दो माह से यहां मजदूरी कर रहे हैं। सोमवार सुबह सुमन लोहे की सरिया लेकर छत की ओर जा रही थी। तभी वहां से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने पर वह आग से झुलस गई। आनन फानन में राकेश और साथी मजदूर महिला को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति राकेश ने बताया कि उसके तीन छोटे बच्चे हैं। वह शव को अपने गांव ले जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी अटल्ला चुंगी चौराहे पर निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर युवक झुलस गया था। जिसका उपचार दिल्ली के अस्पताल में चला। इस संबंध में एसडीओ ने भवन निर्माण कर रहे लोगों को बिना स्वीकृति के निर्माण करने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन मामला ठंडा पड़ गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला मजदूर की मौत के संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चैतन्य विहार स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य पिछले दो माह से चल रहा है। निर्माणाधीन भवन के सहारे से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मध्यप्रदेश निवासी राकेश अपनी पत्नी सुमन और बहन गीता के साथ पिछले दो माह से यहां मजदूरी कर रहे हैं। सोमवार सुबह सुमन लोहे की सरिया लेकर छत की ओर जा रही थी। तभी वहां से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने पर वह आग से झुलस गई। आनन फानन में राकेश और साथी मजदूर महिला को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति राकेश ने बताया कि उसके तीन छोटे बच्चे हैं। वह शव को अपने गांव ले जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञात हो कि इससे पहले भी अटल्ला चुंगी चौराहे पर निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर युवक झुलस गया था। जिसका उपचार दिल्ली के अस्पताल में चला। इस संबंध में एसडीओ ने भवन निर्माण कर रहे लोगों को बिना स्वीकृति के निर्माण करने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन मामला ठंडा पड़ गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला मजदूर की मौत के संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।