{"_id":"6962b7db72e1dd052909bd5a","slug":"with-unity-and-strength-india-will-become-a-hindu-nation-in-20-years-mohan-bhagwat-mathura-news-c-161-1-vrn1004-101226-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: '20 साल में हिंदू राष्ट्र बनेगा भारत', संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- हिंदुओं को तैयारी में लग जाना है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: '20 साल में हिंदू राष्ट्र बनेगा भारत', संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- हिंदुओं को तैयारी में लग जाना है
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:04 AM IST
विज्ञापन
सार
संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुओं की तैयारियों की कमी के कारण भक्ति रूठती है। वह तैयारी भक्ति से ही संभव है। इसलिए परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए उस भक्ति और अपनेपन को जगाने की जरूरत है।
सुदामा कुटी शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ करते संघ प्रमुख व अन्य।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एकता और सात्विक शक्ति को अपनाने से भारत आने वाले 20 साल में विश्व गुरु बनकर संपूर्ण दुनिया को सुख, शांति देने वाला नया हिंदू और धर्म राष्ट्र बनेगा। इसको कोई नकार नहीं सकता, क्योंकि भारत का जन्म ही इसलिए हुआ है। इसके लिए हिंदुओं को तैयारी में लग जाना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह बातें कुंभ मेला क्षेत्र स्थित सुदामा कुटी के शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कहीं।
उन्होंने संत, महंतों के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कहा कि पिछले 50 साल के अनुभव से पता चलता है कि जैसे-जैसे हिंदू एक हुआ, राष्ट्र विरोधी ताकतों के टुकड़े होते गए। राष्ट्रविरोधी शक्तियों का सामना करने के लिए हिंदुओं को भक्ति के आधार पर सबको अपना मानकर और आत्मबल का बोध लेकर सात्विक शक्ति के आधार पर कर्म करना होगा।
इस दौरान उन्होंने अमेरिका के वर्तमान हालातों को इंगित करते हुए कहा कि सिर्फ शक्ति है तो वह सारी दुनिया को सताते हैं और महाशक्ति बनते हैं, लेकिन भारत में अमरत्व की शक्ति है।
संघ प्रमुख ने कहा कि कितनी भी डरावनी परिस्थितियां आईं, लेकिन भारत उनका सामना करते हुए आगे बढ़ा। काम के लिए ध्यान और कर्म चाहिए, लेकिन भक्ति के बिना ज्ञान रावण जैसा हो जाता है। भक्ति के साथ ज्ञान और कर्म होने से अपने और दूसरों के जीवन में शांति व आनंद की प्राप्ति संभव है। इसलिए भक्ति जरूरी है। भक्ति एक शक्ति है। यदि शक्ति बिना भक्ति के है तो वह दुर्बलों को प्रताड़ित करती है।
उन्होंने कहा कि परिस्थितियां आती-जाती रहती हैं। ऐसी परिस्थितियां पहली बार नहीं आई हैं। हिंदुओं ने सुल्तानों और बादशाहों के बीच पांच सौ साल तक जीवन जिया। अगर बुरा होना होता तो उसी समय हो जाता। लेकिन उन सबका सामना करते हुए हिंदुओं का देश आगे बढ़ रहा है। उस विषम परिस्थितियों में हिंदुओं ने अपना बलिदान देकर धर्म को बचाए रखा। फिर से सनातन धर्म का डंका दुनियाभर में संतों के द्वारा प्रसारित हो रहा है। यह शक्ति भक्ति से आई।
उन्होंने कहा कि भक्त प्रह्लाद ने भी अत्याचार सहे, लेकिन उन्होंने भक्ति की शक्ति से उन अत्याचारों का सामना करते हुए आसुरी शक्तियों को नष्ट किया। वह ऐसी शक्ति थी जो कभी मिट नहीं सकती थी। भक्ति तभी आती है जब व्यक्ति के पास समर्पण का भाव हो। लोगों को तैयार रहना पड़ता है। बानर वीर तैयार हैं तो राम जरूर आएंगे। संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुओं की तैयारियों की कमी के कारण भक्ति रूठती है। वह तैयारी भक्ति से ही संभव है। इसलिए परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए उस भक्ति और अपनेपन को जगाने की जरूरत है।
Trending Videos
उन्होंने संत, महंतों के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कहा कि पिछले 50 साल के अनुभव से पता चलता है कि जैसे-जैसे हिंदू एक हुआ, राष्ट्र विरोधी ताकतों के टुकड़े होते गए। राष्ट्रविरोधी शक्तियों का सामना करने के लिए हिंदुओं को भक्ति के आधार पर सबको अपना मानकर और आत्मबल का बोध लेकर सात्विक शक्ति के आधार पर कर्म करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने अमेरिका के वर्तमान हालातों को इंगित करते हुए कहा कि सिर्फ शक्ति है तो वह सारी दुनिया को सताते हैं और महाशक्ति बनते हैं, लेकिन भारत में अमरत्व की शक्ति है।
संघ प्रमुख ने कहा कि कितनी भी डरावनी परिस्थितियां आईं, लेकिन भारत उनका सामना करते हुए आगे बढ़ा। काम के लिए ध्यान और कर्म चाहिए, लेकिन भक्ति के बिना ज्ञान रावण जैसा हो जाता है। भक्ति के साथ ज्ञान और कर्म होने से अपने और दूसरों के जीवन में शांति व आनंद की प्राप्ति संभव है। इसलिए भक्ति जरूरी है। भक्ति एक शक्ति है। यदि शक्ति बिना भक्ति के है तो वह दुर्बलों को प्रताड़ित करती है।
उन्होंने कहा कि परिस्थितियां आती-जाती रहती हैं। ऐसी परिस्थितियां पहली बार नहीं आई हैं। हिंदुओं ने सुल्तानों और बादशाहों के बीच पांच सौ साल तक जीवन जिया। अगर बुरा होना होता तो उसी समय हो जाता। लेकिन उन सबका सामना करते हुए हिंदुओं का देश आगे बढ़ रहा है। उस विषम परिस्थितियों में हिंदुओं ने अपना बलिदान देकर धर्म को बचाए रखा। फिर से सनातन धर्म का डंका दुनियाभर में संतों के द्वारा प्रसारित हो रहा है। यह शक्ति भक्ति से आई।
उन्होंने कहा कि भक्त प्रह्लाद ने भी अत्याचार सहे, लेकिन उन्होंने भक्ति की शक्ति से उन अत्याचारों का सामना करते हुए आसुरी शक्तियों को नष्ट किया। वह ऐसी शक्ति थी जो कभी मिट नहीं सकती थी। भक्ति तभी आती है जब व्यक्ति के पास समर्पण का भाव हो। लोगों को तैयार रहना पड़ता है। बानर वीर तैयार हैं तो राम जरूर आएंगे। संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुओं की तैयारियों की कमी के कारण भक्ति रूठती है। वह तैयारी भक्ति से ही संभव है। इसलिए परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए उस भक्ति और अपनेपन को जगाने की जरूरत है।