{"_id":"69620438765467bcc400b537","slug":"retired-railway-employee-dies-after-assault-in-mathura-s-chhata-area-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: रास्ता रोककर लाठी-डंडों से हमला, रिटायर्ड रेलकर्मी की इलाज के दौरान मौत; गांव में तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: रास्ता रोककर लाठी-डंडों से हमला, रिटायर्ड रेलकर्मी की इलाज के दौरान मौत; गांव में तनाव
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
रिटायर्ड रेलकर्मी को रास्ते में रोककर पीटा गया। लाठी-डंडों से की गई पिटाई से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के ग्राम सिहाना में आपसी विवाद को लेकर रास्ता रोककर की गई लाठी-डंडों से मारपीट में एक रिटायर्ड रेल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिहाना निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उनके पिता बाबूलाल रेलवे से रिटार्यड थे। वे कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कमल पुत्र रघुवीर (24) एवं तरुण पुत्र रघुवीर (17) ने उनके पिता का रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद अपराधी बाबूलाल को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ग्राम सिहाना निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उनके पिता बाबूलाल रेलवे से रिटार्यड थे। वे कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कमल पुत्र रघुवीर (24) एवं तरुण पुत्र रघुवीर (17) ने उनके पिता का रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद अपराधी बाबूलाल को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।