{"_id":"69610aba322e7e526304c53b","slug":"failed-army-recruitment-turns-youth-into-krishna-devotee-goes-viral-on-social-media-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आर्मी में जाने का सपना नहीं हुआ पूरा, तो धारण किया वैराग्य; कान्हा की भक्ति में लीन छोटूदास की ये है कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आर्मी में जाने का सपना नहीं हुआ पूरा, तो धारण किया वैराग्य; कान्हा की भक्ति में लीन छोटूदास की ये है कहानी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:33 PM IST
विज्ञापन
सार
बचपन से सेना में जाकर देश सेवा का सपना देखने वाले छोटू दास की कहानी दिल छू लेगी। आर्मी में नहीं जा पाए, तो छोटू ने वैराग्य धारण कर लिया। अब वे कान्हा का भक्ति में लीन हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
छोटूदास
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आर्मी की कई बार भर्ती देखने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो युवक ने घर-बार त्याग दिया और कृष्ण भक्ति में लीन हो गया। इस समय बाबा की कृष्ण भक्ति सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
क्षेत्र के गांव नगला औहावा निवासी छोटू दास की जब आर्मी में नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने घर-बार त्याग दिया और संत का भेष धारण कर कृष्ण भक्ति में लीन हो गए। यमुना स्थित गूदरिया आश्रम पर रहकर भक्ति में लीन हो गए। छोटू दास इस समय लगातार कृष्ण का नाम जपते रहते हैं और गांव की परिक्रमा लगाते नजर आते हैं।
छोटूदास चार भाई हैं। उनके दो बड़े भाई इस समय आर्मी में हैं, जबकि एक भाई किसान है। बाबा छोटूदास चौथे नंबर के हैं। बाबा के दर्शन के लिए आसपास ही नहीं, बल्कि दूरदराज से लोग आ रहे हैं।
Trending Videos
क्षेत्र के गांव नगला औहावा निवासी छोटू दास की जब आर्मी में नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने घर-बार त्याग दिया और संत का भेष धारण कर कृष्ण भक्ति में लीन हो गए। यमुना स्थित गूदरिया आश्रम पर रहकर भक्ति में लीन हो गए। छोटू दास इस समय लगातार कृष्ण का नाम जपते रहते हैं और गांव की परिक्रमा लगाते नजर आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटूदास चार भाई हैं। उनके दो बड़े भाई इस समय आर्मी में हैं, जबकि एक भाई किसान है। बाबा छोटूदास चौथे नंबर के हैं। बाबा के दर्शन के लिए आसपास ही नहीं, बल्कि दूरदराज से लोग आ रहे हैं।