{"_id":"6961d144f2e36e902c008daa","slug":"two-rewarded-criminals-arrested-in-police-encounter-in-tempo-driver-murder-case-in-mathura-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: टेम्पो चालक से लूट, फिर बेरहमी के कर डाली हत्या...पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे आरोपी; पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: टेम्पो चालक से लूट, फिर बेरहमी के कर डाली हत्या...पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे आरोपी; पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 10 Jan 2026 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में टेम्पो चालक से लूट के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मथुरा पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के थाना जमुनापार और थाना जैत पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक टेम्पो चालक की बेरहमी से हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम यमुना एक्सप्रेसवे पानीगांव लिंक रोड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया और निर्माणाधीन सत्ते कॉलोनी की ओर मुड़ गए। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें दबोच लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश (22 वर्ष) निवासी चौमुहां (मथुरा) और जयपाल (47 वर्ष) निवासी अछनेरा (आगरा) के रूप में हुई है। जयपाल का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिस पर लूट, चोरी और पॉक्सो एक्ट समेत कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दिनेश पर भी पूर्व में 5 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। 31 दिसंबर 2025 को थाना जमुनापार क्षेत्र के हयातपुर के रहने वाले अशोक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई यशपाल उर्फ राजा (31 वर्ष) की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है और उसका टेम्पो व मोबाइल लूट लिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 25-26 दिसंबर की रात छटीकरा के पास राजा की पेचकस से गोदकर और गला घोंटकर हत्या की थी और शव को अल्लैहलुर के जंगलों में फेंक दिया था। वे टेम्पो लेकर भाग रहे थे, लेकिन गैस खत्म होने के कारण उसे जैत गाँव के पास एक ढाबे पर छोड़ दिया था, जिसे पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे सेमृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, 03 जिंदा कारतूस और 03 खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना जमुनापार प्रभारी विदेश कुमार, थाना जैत प्रभारी उमेश चन्द त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा और उनकी टीम के सदस्य शामिल रहे। पुलिस अब इन अपराधियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम यमुना एक्सप्रेसवे पानीगांव लिंक रोड के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया और निर्माणाधीन सत्ते कॉलोनी की ओर मुड़ गए। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें दबोच लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश (22 वर्ष) निवासी चौमुहां (मथुरा) और जयपाल (47 वर्ष) निवासी अछनेरा (आगरा) के रूप में हुई है। जयपाल का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिस पर लूट, चोरी और पॉक्सो एक्ट समेत कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दिनेश पर भी पूर्व में 5 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। 31 दिसंबर 2025 को थाना जमुनापार क्षेत्र के हयातपुर के रहने वाले अशोक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई यशपाल उर्फ राजा (31 वर्ष) की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है और उसका टेम्पो व मोबाइल लूट लिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 25-26 दिसंबर की रात छटीकरा के पास राजा की पेचकस से गोदकर और गला घोंटकर हत्या की थी और शव को अल्लैहलुर के जंगलों में फेंक दिया था। वे टेम्पो लेकर भाग रहे थे, लेकिन गैस खत्म होने के कारण उसे जैत गाँव के पास एक ढाबे पर छोड़ दिया था, जिसे पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे सेमृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, 03 जिंदा कारतूस और 03 खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना जमुनापार प्रभारी विदेश कुमार, थाना जैत प्रभारी उमेश चन्द त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा और उनकी टीम के सदस्य शामिल रहे। पुलिस अब इन अपराधियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।