{"_id":"695c104f9afe50777e0cba0c","slug":"a-retired-soldier-shot-and-injured-an-elderly-man-over-a-land-dispute-mathura-news-c-369-1-mt11009-140765-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: जमीन विवाद में सेवानिवृत्त फौजी ने बुजुर्ग को मारी गोली, घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: जमीन विवाद में सेवानिवृत्त फौजी ने बुजुर्ग को मारी गोली, घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सेवानिवृत्त फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। एक गोली दूसरे पक्ष के बुजुर्ग की टांग में लग गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं फौजी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हाईवे क्षेत्र के नटवरनगर निवासी प्रीतम चतुर्वेदी (62) का भरतपुर रोड स्थित गोल्डन सिटी में प्लॉट है। इसी प्लॉट को लेकर उनका मंडी चौराहे के निकट राधिका बिहार फेस-2 निवासी जनार्दन से विवाद चल रहा है। सोमवार को प्रीतम प्लॉट का निर्माण करा रहे थे। भनक लगने पर सेवानिवृत्ति फौजी जनार्दन भी मौके पर पहुंच गए और निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। इसी को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया। आवेश में आकर फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। एक गोली प्रीतम की टांग में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से फौजी को हिरासत में ले लिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ अनिल कपरवान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी फौजी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं घायल की सेहत में भी सुधार बताया जा रहा है।
Trending Videos
हाईवे क्षेत्र के नटवरनगर निवासी प्रीतम चतुर्वेदी (62) का भरतपुर रोड स्थित गोल्डन सिटी में प्लॉट है। इसी प्लॉट को लेकर उनका मंडी चौराहे के निकट राधिका बिहार फेस-2 निवासी जनार्दन से विवाद चल रहा है। सोमवार को प्रीतम प्लॉट का निर्माण करा रहे थे। भनक लगने पर सेवानिवृत्ति फौजी जनार्दन भी मौके पर पहुंच गए और निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। इसी को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया। आवेश में आकर फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। एक गोली प्रीतम की टांग में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से फौजी को हिरासत में ले लिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ अनिल कपरवान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी फौजी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं घायल की सेहत में भी सुधार बताया जा रहा है।