{"_id":"6978e4cda9db58bb120a9d23","slug":"another-property-has-been-purchase-for-shri-banke-bihari-corridor-project-at-vrindavan-in-mathura-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर की आसान होती राह...एक और जमीन की हुई रजिस्ट्री, 1.85 करोड़ में खरीदी गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर की आसान होती राह...एक और जमीन की हुई रजिस्ट्री, 1.85 करोड़ में खरीदी गई
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 27 Jan 2026 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी काॅरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए मंगलवार को दूसरी रजिस्ट्री हुई। ये भूमि 1.85 करोड़ रुपये में खरीदी गई। अगले माह करीब 32 लोगों की भूमि की रजिस्ट्री कराई जाएगी।
बांकेबिहारी काॅरिडोर के लिए हुई रजिस्ट्री।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर बनने का रास्ता धीरे-धीरे साफ होने लगा है। भव्य और दिव्य कॉरिडोर के निर्माण की दिशा में मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय में दूसरी रजिस्ट्री हुई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण और जिलाधिकारी सीपी सिंह भी मौजूद रहे। वहीं 32 लोगों के अभिलेख तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी रजिस्ट्री अगले माह कराई जाएगी।
कॉरिडोर निर्माण के लिए वृंदावन निवासी मनीष मिश्रा ने बिहारीपुरा क्षेत्र की संपत्ति संख्या-25-ए (322.32 वर्ग मीटर) की रजिस्ट्री तहसीलदार सदर के माध्यम से ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी (देवता) के नाम कराई। यह भूमि करीब 1.85 करोड़ में खरीदी गई है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा के प्रयासों से हुई यह दूसरी रजिस्ट्री कॉरिडोर निर्माण के संकल्प को धरातल पर उतारने की शुरुआत है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास जनसुविधाओं का विकास धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम दर्शन को प्राथमिकता दे रही है। डीएम ने कहा कि इस परियोजना से ब्रज क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। भव्य निर्माण से ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। इससे पहले 16 जनवरी को पहली रजिस्ट्री हुई थी। इसे यति गोस्वामी, अभिनाश गोस्वामी और अनिकेत गोस्वामी ने बिहारीपुरा क्षेत्र स्थित अपनी 69.26 वर्ग मीटर संपत्ति बिहारीजी के नाम की थी।
Trending Videos
कॉरिडोर निर्माण के लिए वृंदावन निवासी मनीष मिश्रा ने बिहारीपुरा क्षेत्र की संपत्ति संख्या-25-ए (322.32 वर्ग मीटर) की रजिस्ट्री तहसीलदार सदर के माध्यम से ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी (देवता) के नाम कराई। यह भूमि करीब 1.85 करोड़ में खरीदी गई है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा के प्रयासों से हुई यह दूसरी रजिस्ट्री कॉरिडोर निर्माण के संकल्प को धरातल पर उतारने की शुरुआत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास जनसुविधाओं का विकास धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम दर्शन को प्राथमिकता दे रही है। डीएम ने कहा कि इस परियोजना से ब्रज क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। भव्य निर्माण से ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। इससे पहले 16 जनवरी को पहली रजिस्ट्री हुई थी। इसे यति गोस्वामी, अभिनाश गोस्वामी और अनिकेत गोस्वामी ने बिहारीपुरा क्षेत्र स्थित अपनी 69.26 वर्ग मीटर संपत्ति बिहारीजी के नाम की थी।
