{"_id":"6978eb4f73629a2eb2096535","slug":"two-women-died-road-accident-in-mathura-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बाइक अनियंत्रित होने से गिरी महिलाएं, सीने के ऊपर से निकल गया सीवेज टैंकर का पहिया; सास-बहू की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बाइक अनियंत्रित होने से गिरी महिलाएं, सीने के ऊपर से निकल गया सीवेज टैंकर का पहिया; सास-बहू की दर्दनाक मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:14 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दर्दनाक हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर बाइक सवार जमीन पर गिर पड़े। इसी दाैरान पीछे से आ रहे सीवेज टैंकर का पहिया महिलाओं के ऊपर से गुजर गया। दोनों की माैके पर ही माैत हो गई। हादसे में युवक घायल हो गया।
अस्पताल में मृतकों के परिजनों से जानकारी लेती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के पानीगांव संपर्क मार्ग स्थित दारुक पार्किंग के समीप सड़क हादसे में बुआ के यहां से बाइक से घर जा रहीं दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। बाइक फिसलने के बाद वहां से गुजर रहे सीवर के टैंकर के पीछे के पहिए के नीचे आने से हादसा हुआ। पुलिस ने टैंकर एवं उसके चालक को पकड़ लिया। नोटिस देने के बाद उसे छोड़ दिया, शवों को परिजन घर ले गये।
गांव उस्फार के नगला माना निवासी पवन की पत्नी सुनीता (35), सास अपने गांव लौट रहीं थीं। बाइक 22 वर्षीय रवि चला रहा था। पानीगांव संपर्क मार्ग स्थित दारुक पार्किंग के समीप मार्ग के किनारे पड़ी बालू में वाहनों से बचने के लिए जैसे ही बाइक रवि ने नीचे उतारी तभी अनियंत्रित होकर सड़क की ओर गिर गई। सास एवं बहू सड़क की ओर गिरी, जब तक वह संभल पातीं पीछे से तेज गति से आ रहा सीवेज टैंकर का पहिया उनके सीने पर होकर गुजर गया।
उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक विपरीत दिशा में कच्चे में गिरा। स्थानीय लोगों ने टैंकर और चालक का पकड़ पुलिस को सूचित किया। परिजन किसी तरह की कार्रवाई न चाहते हुए शवों को अपने साथ ले गए। युवक के पैर में चोट आई, जो उपचार के बाद घर चला गया। सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि हादसे में सास एवं बहू की मौत हो गई। नोटिस देने के बाद टैंकर चालक को छोड़ दिया है।
Trending Videos
गांव उस्फार के नगला माना निवासी पवन की पत्नी सुनीता (35), सास अपने गांव लौट रहीं थीं। बाइक 22 वर्षीय रवि चला रहा था। पानीगांव संपर्क मार्ग स्थित दारुक पार्किंग के समीप मार्ग के किनारे पड़ी बालू में वाहनों से बचने के लिए जैसे ही बाइक रवि ने नीचे उतारी तभी अनियंत्रित होकर सड़क की ओर गिर गई। सास एवं बहू सड़क की ओर गिरी, जब तक वह संभल पातीं पीछे से तेज गति से आ रहा सीवेज टैंकर का पहिया उनके सीने पर होकर गुजर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक विपरीत दिशा में कच्चे में गिरा। स्थानीय लोगों ने टैंकर और चालक का पकड़ पुलिस को सूचित किया। परिजन किसी तरह की कार्रवाई न चाहते हुए शवों को अपने साथ ले गए। युवक के पैर में चोट आई, जो उपचार के बाद घर चला गया। सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि हादसे में सास एवं बहू की मौत हो गई। नोटिस देने के बाद टैंकर चालक को छोड़ दिया है।
