मथुरा। भूमि अधिग्रहण के विरोध में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं ने होली गेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की जमीन का कम मुआवजा देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रही है। पिछले 91 दिन से लगातार प्रदर्शन के बावजूद भी उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, महासचिव उदयभान सिंह जाटव ने संयुक्त रूप से कहा कि कोटा मौजा गांव मथुरा वृंदावन नगर निगम में आता है। किसान नगर निगम के सभी टैक्स जमा करते हैं। जमीन की खरीद या बिक्री में निगम के स्टांप लगाए जाते हैं, लेकिन भूमि अधिग्रहण मुआवजा में रेट ग्रामीण एग्रीकल्चर से दिया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बिट्टू पंडित ने कहा कि ये सरासर किसानों के साथ लूट है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में मोहन श्याम पाठक, भरत अग्रवाल, भगवान दास तोमर, धर्मेंद्र पाठक, शिवा बघेल, विनोद राजपूत, प्रयागनाथ चतुर्वेदी, नरोत्तम पाराशर, निशांत कुमार, अभिजीत तिवारी, नितिन तिवारी आदि मौजूद थे। संवाद