{"_id":"68c51640f380db69f50240ce","slug":"two-died-in-horrific-road-accident-in-mathura-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा में भीषण हादसा...खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो युवकों की माैके पर ही माैत; एक गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा में भीषण हादसा...खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो युवकों की माैके पर ही माैत; एक गंभीर घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की माैत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार दिल्ली से लाैट रहे थे। उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।

मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में हुआ हादसा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के चौमुहां में थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा थाना जैंत क्षेत्र के अनंतम सिटी के सामने हुआ। तेज रफ्तार खड़े ट्रक में जा घुसी। पुलिस के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय श्रवण अवस्थी (निवासी पन्नर, औरैया) और शुभम मिश्रा (निवासी दिल्ली) के रूप में हुई है। वहीं, 28 वर्षीय शिवम पांडेय (निवासी मधुपुर, अयोध्या) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि तीनों युवक दिल्ली में शिवम पांडेय की बहन को छोड़ने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10:50 बजे जैंत थाना क्षेत्र में उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पीआरवी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
हादसा थाना जैंत क्षेत्र के अनंतम सिटी के सामने हुआ। तेज रफ्तार खड़े ट्रक में जा घुसी। पुलिस के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय श्रवण अवस्थी (निवासी पन्नर, औरैया) और शुभम मिश्रा (निवासी दिल्ली) के रूप में हुई है। वहीं, 28 वर्षीय शिवम पांडेय (निवासी मधुपुर, अयोध्या) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया है कि तीनों युवक दिल्ली में शिवम पांडेय की बहन को छोड़ने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10:50 बजे जैंत थाना क्षेत्र में उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पीआरवी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।