{"_id":"68c4e18521bb73d146085c77","slug":"second-missing-girl-from-mathura-found-dead-in-agra-s-yamuna-river-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: यमुना का तेज बहाव, मथुरा में डूब गईं दो छात्राएं, एक इटावा में तो...दूसरी की लाश आगरा में मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: यमुना का तेज बहाव, मथुरा में डूब गईं दो छात्राएं, एक इटावा में तो...दूसरी की लाश आगरा में मिली
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 08:44 AM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के गोकुल बैराज से 22 अगस्त को दो छात्राएं लापता हो गई थीं। दूसरी छात्रा के शव आगरा में मिला है। वहीं इससे पूर्व एक छात्रा का शव इटावा में मिला था।

यमुना नदी उफान
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के गोकुल बैराज से लापता हुईं दो नाबालिग छात्राओं में से दूसरी छात्रा का शव शुक्रवार को यमुना नदी में आगरा में मिला। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन ने उसकी शिनाख्त की है। एक छात्रा का शव 14 दिन पहले इटावा में यमुना में मिला था।
22 अगस्त को घर से कोचिंग के लिए निकलीं हाईवे थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गई थीं। उनकी स्कूटी और बैग गोकुल बैराज पर मिले थे। इसके बाद से ही पुलिस को उनकी तलाश थी। एक छात्रा का शव 29 अगस्त को इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में यमुना में मिला था। पहचान न होने के चलते उसका अंतिम संस्कार भी पुलिस ने कर दिया।
10 सितंबर को परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की थी। इसके बाद से ही दूसरी छात्रा की तलाश के प्रयास जारी थे। शुक्रवार को आगरा पुलिस ने मथुरा पुलिस को सूचना दी कि 8 सितंबर को एक बालिका का शव दशहरा घाट से मिला है। सूचना पर परिजन आगरा पहुंचे और शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। दोनों छात्राओं के शव मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि वे यमुना में ही बह गईं थीं।

Trending Videos
22 अगस्त को घर से कोचिंग के लिए निकलीं हाईवे थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी दो नाबालिग छात्राएं लापता हो गई थीं। उनकी स्कूटी और बैग गोकुल बैराज पर मिले थे। इसके बाद से ही पुलिस को उनकी तलाश थी। एक छात्रा का शव 29 अगस्त को इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में यमुना में मिला था। पहचान न होने के चलते उसका अंतिम संस्कार भी पुलिस ने कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 सितंबर को परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की थी। इसके बाद से ही दूसरी छात्रा की तलाश के प्रयास जारी थे। शुक्रवार को आगरा पुलिस ने मथुरा पुलिस को सूचना दी कि 8 सितंबर को एक बालिका का शव दशहरा घाट से मिला है। सूचना पर परिजन आगरा पहुंचे और शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। दोनों छात्राओं के शव मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि वे यमुना में ही बह गईं थीं।