{"_id":"6956c0995f256e49370c4f44","slug":"car-carrying-students-returning-from-new-years-celebrations-overturns-mathura-news-c-29-1-mtr1022-501635-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"न्यू ईयर पार्टी से लौटते समय हादसा: मथुरा में कार पलटी, एक छात्र की मौत...चार की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यू ईयर पार्टी से लौटते समय हादसा: मथुरा में कार पलटी, एक छात्र की मौत...चार की हालत गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 02 Jan 2026 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार हादसे का शिकार हो गई। एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में नए साल की पूर्व संध्या पर दोस्तों के साथ पार्टी करके घर लौट रहे कार सवार छात्र हादसे का शिकार हो गया। हाईवे पर नवादा के निकट आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली के कृष्णा नगर निवासी राजेंद्र यादव कारोबारी हैं। इनका बेटा संभव यादव (19) बीएसए कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था। नए साल के स्वागत के लिए वह 31 दिसंबर की रात को टाउनशिप स्थित मैकडोनाल्ड रेस्तरां में दोस्तों के साथ कार से न्यू ईयर पार्टी करने के लिए गए थे। घर लौटते समय करीब 10 बजे नहरौली चौराहे से पहले नवादा पर सामने चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगने कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कार सवारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने संभव को मृत घोषित कर दिया। वहीं पड़ोसी दोस्त चीकू समेत चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई प्रार्थना पत्र आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कोतवाली के कृष्णा नगर निवासी राजेंद्र यादव कारोबारी हैं। इनका बेटा संभव यादव (19) बीएसए कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था। नए साल के स्वागत के लिए वह 31 दिसंबर की रात को टाउनशिप स्थित मैकडोनाल्ड रेस्तरां में दोस्तों के साथ कार से न्यू ईयर पार्टी करने के लिए गए थे। घर लौटते समय करीब 10 बजे नहरौली चौराहे से पहले नवादा पर सामने चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगने कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कार सवारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने संभव को मृत घोषित कर दिया। वहीं पड़ोसी दोस्त चीकू समेत चार गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ श्वेता वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर कोई प्रार्थना पत्र आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।
