{"_id":"695c0b21790a56d4ce0eca37","slug":"dpro-found-shortcomings-during-inspection-contractor-reprimanded-mathura-news-c-412-1-mt21004-3993-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: डीपीआरओ को निरीक्षण में मिली खामियां, ठेकेदार को फटकारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: डीपीआरओ को निरीक्षण में मिली खामियां, ठेकेदार को फटकारा
विज्ञापन
विज्ञापन
चौमुहां। विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता को परखने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने सोमवार को चौमुहां ब्लॉक की सहार की निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। यहां निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय का जायजा लिया। वहां लगाई जा रही टाइल्स की खराब गुणवत्ता देख उन्होंने काम रुकवा दिया और संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुरानी खराब टाइलों को तुरंत हटाकर उनके स्थान पर उच्च गुणवत्ता वाली टाइलें लगाई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि विकास कार्यों में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीपीआरओ ने पंचायत की आय और स्वच्छता प्रबंधन को लेकर भी सचिव के साथ समीक्षा बैठक की। गांव में लगे मीठे पानी के आरओ प्लांट की आय के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि इससे होने वाली पूरी कमाई को ग्राम पंचायत के आधिकारिक खाते में ही जमा किया जाए। वहीं पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र की दुकानों से नियमानुसार स्वच्छता कर वसूल कर उसे पंचायत निधि में जमा कराएं।
निरीक्षण के अंत में धनंजय जायसवाल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए गांव को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ब्रज की पावन रज को प्लास्टिक मुक्त बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक खंड विकास अधिकारी (पंचायत) नवेश कुमार सुमन, पंचायत सचिव गोपाल प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सोनी और प्रेमचंद सागर सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय का जायजा लिया। वहां लगाई जा रही टाइल्स की खराब गुणवत्ता देख उन्होंने काम रुकवा दिया और संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुरानी खराब टाइलों को तुरंत हटाकर उनके स्थान पर उच्च गुणवत्ता वाली टाइलें लगाई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि विकास कार्यों में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीपीआरओ ने पंचायत की आय और स्वच्छता प्रबंधन को लेकर भी सचिव के साथ समीक्षा बैठक की। गांव में लगे मीठे पानी के आरओ प्लांट की आय के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि इससे होने वाली पूरी कमाई को ग्राम पंचायत के आधिकारिक खाते में ही जमा किया जाए। वहीं पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र की दुकानों से नियमानुसार स्वच्छता कर वसूल कर उसे पंचायत निधि में जमा कराएं।
निरीक्षण के अंत में धनंजय जायसवाल ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए गांव को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ब्रज की पावन रज को प्लास्टिक मुक्त बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक खंड विकास अधिकारी (पंचायत) नवेश कुमार सुमन, पंचायत सचिव गोपाल प्रसाद, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सोनी और प्रेमचंद सागर सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।