वृंदावन। श्री हरिदास बिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट के तत्वाधान में त्रिदिवसीय श्रीललित महोत्सव के पहले दिन प्राचीन श्री हरिदास पीठ मंदिर में आराध्यसेवा, सम्मान समारोह और सुगम संगीत सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इष्टसेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और समाजोत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए डॉ. आशीष गौतम को श्रीललितबल्लभाचार्य स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट संस्थापक श्रीहरिदास पीठाधीश्वर आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी महाराज ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. आशीष गौतम ने कहा कि श्रीहरिदास पीठ के अधिष्ठाता निकुंजस्थ श्रीललितबल्लभाचार्यजी महाराज श्रीहरिदासी सम्प्रदाय के ठोस स्तंभ थे। मुख्य अतिथि हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य सेवायत दिनेश गोस्वामी ने कहा कि आचार्य ललितजी ने श्रीहरिदासबिहारी महाराज की रसोपासना का व्यापक प्रचार किया। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय सेवायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीहित आचार्य योगेंद्र बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि ललित महाराज का व्यक्तित्व औरसमाज के लिए आदर्श है। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार आशुकवि आचार्य प्रेम बल्लभ गोस्वामी महाराज ने कहा कि श्रीललितबल्लभाचार्य सादा जीवन उच्च विचार के पर्याय थे।
कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. मधुर बिहारी गोस्वामी समाजसेवी पं. अमित गौतम एडवोकेट (पिंटू भैया), काली मर्दन मंदिर सेवायत मुकेश पुरोहित और आचार्य नवल बिहारी गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। ब्रज ललित कला मंच के संचालक संगीताचार्य तरुण किशोर के संयोजन में सुगम संगीत सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान देवी प्रतिष्ठा, देवस्य पंडित, राधारमन चक्रवर्ती, गौरव मिश्रा, शशि दीक्षित ( हरदोई ) विजयलक्ष्मी गोस्वामी, केसर गोस्वामी, सरला अरोड़ा, गुंजन, मुस्कान, निवेदिता, प्रवर्तिका, कीर्ति गौतम, विप्रांश बल्लभ गोस्वामी आदि मौजूद रहे।