{"_id":"695c0f458a5aee4f0d0295e7","slug":"luxurious-bungalows-businesses-worth-millions-yet-they-are-still-consuming-rations-meant-for-the-poor-mathura-news-c-369-1-mt11016-140744-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: आलीशान कोठी, लाखों का कारोबार फिर भी खा रहे गरीबों का राशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: आलीशान कोठी, लाखों का कारोबार फिर भी खा रहे गरीबों का राशन
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। गरीबी रेखा के नीचे (3 लाख से कम आय) जीवन यापन करने वालों को दिए जाने वाले सरकारी राशन को बड़ी संख्या में अपात्र डकार रहे थे। सत्यापन अभियान में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जनपद में 17,814 राशन कार्ड धारकों की जांच की गई, जिसमें 6,396 लोग अपात्र पाए गए हैं। इनमें किसी के पास आलीशान कोठी है तो किसी का लाखों का कारोबार और जमीन-जायदाद हैं।
कृष्णा नगर, डैंपियर नगर, लक्ष्मी नगर, मसानी क्षेत्र में ऐसे तमाम अपात्र लाभार्थी हैं जो आलीशान कोठियों में रह रहे हैं और लाखों रुपये का वार्षिक कारोबार कर रहे हैं, इसके बावजूद वे सरकारी सस्ते राशन का लाभ ले रहे थे। सर्वे के अनुसार 5,225 भूमि धारकों की जांच की गई। इनमें से 3,178 लोगों के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि पाई गई। इसके बावजूद भी ये लोग सरकारी अनाज ले रहे थे। इसी तरह 25 लाख रुपये से अधिक वार्षिक टर्नओवर वाले 119 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 109 अपात्र पाए गए। इसके अलावा 1,593 कंपनी मालिकों की भी पड़ताल की गई, जिनमें 944 ऐसे निकले जो नियमों के विपरीत वर्षों से सरकारी राशन का लाभ उठा रहे थे।
जांच में सामने आए आंकड़े
25 लाख से अधिक टर्नओवर वाले 119
5 एकड़ से अधिक भूमिधारक 5225
कंपनियों के मालिकों की संख्या 1593
आलीशान कोठियों के मालिक 109
जनपद में 4.60 लाख राशन कार्डधारक हैं।
इनमें 41 हजार अंत्योदय के शामिल हैं।
17814 कार्डधारकों की जांच की गई। इनमें 6396 अपात्र पाए गए हैं। इनके कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। सत्यापन अभियान जारी रहेगा।
संजीव कुमार सिंह
डीएसओ
Trending Videos
कृष्णा नगर, डैंपियर नगर, लक्ष्मी नगर, मसानी क्षेत्र में ऐसे तमाम अपात्र लाभार्थी हैं जो आलीशान कोठियों में रह रहे हैं और लाखों रुपये का वार्षिक कारोबार कर रहे हैं, इसके बावजूद वे सरकारी सस्ते राशन का लाभ ले रहे थे। सर्वे के अनुसार 5,225 भूमि धारकों की जांच की गई। इनमें से 3,178 लोगों के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि पाई गई। इसके बावजूद भी ये लोग सरकारी अनाज ले रहे थे। इसी तरह 25 लाख रुपये से अधिक वार्षिक टर्नओवर वाले 119 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 109 अपात्र पाए गए। इसके अलावा 1,593 कंपनी मालिकों की भी पड़ताल की गई, जिनमें 944 ऐसे निकले जो नियमों के विपरीत वर्षों से सरकारी राशन का लाभ उठा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में सामने आए आंकड़े
25 लाख से अधिक टर्नओवर वाले 119
5 एकड़ से अधिक भूमिधारक 5225
कंपनियों के मालिकों की संख्या 1593
आलीशान कोठियों के मालिक 109
जनपद में 4.60 लाख राशन कार्डधारक हैं।
इनमें 41 हजार अंत्योदय के शामिल हैं।
17814 कार्डधारकों की जांच की गई। इनमें 6396 अपात्र पाए गए हैं। इनके कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। सत्यापन अभियान जारी रहेगा।
संजीव कुमार सिंह
डीएसओ