{"_id":"68cba432e1391957d504cb33","slug":"mathura-horror-btech-student-dies-in-suspicious-fire-at-private-hostel-parents-allege-murder-by-owner-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा की मौत, हॉस्टल का बंद कमरा, आग की लपटों से घिरी थी वो...ऐसे गई जान, कांप गए लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा की मौत, हॉस्टल का बंद कमरा, आग की लपटों से घिरी थी वो...ऐसे गई जान, कांप गए लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा निजी हॉस्टल में रह रही थी। वो संदिग्ध हालत में जल गई। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने हॉस्टल संचालक दंपती पर जलाकर हत्या का आरोप लगाया है।

मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के चौमुहां में हाईवे स्थित निजी हॉस्टल में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा की संदिग्ध हालात में बंद कमरे में जलकर मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने हॉस्टल संचालक और उसकी पत्नी पर आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। हॉस्टल संचालक और छात्रा के परिजनों में विवाद को देखते हुए कई थानों का फोर्स भी पहुंच गया। निजी विश्वविद्यालय की फैकल्टी भी मौके पर पहुंच गई।

हाथरस के थाना सहपऊ, बुर्ज नोजी निवासी मुस्कान चौधरी (19) मथुरा के निजी विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। वह हाईवे स्थित राधारानी गर्ल्स हॉस्टल में कमरा नंबर 3 में रह रही थी। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उसके कमरे से आग की लपटें व चीखपुकार सुनकर कमरा नंबर चार की छात्रा ने शोर मचाया तो हॉस्टल की सभी छात्राएं एकत्रित हो गईं। हॉस्टल के बाहर स्थित दुकानदारों ने कमरे का गेट तोड़ा मगर तब तक छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी। सूचना पर सीओ सदर संदीप कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम करीब 6 बजे पहुंचे छात्रा के परिजन ने हॉस्टल संचालक व उसकी पत्नी पर जिंदा जलाने का आरोप लगाते हुए करीब एक घंटे तक हंगामा किया। काफी नोंकझोक के बाद सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता का आरोप-संचालकों ने बेटी को जिंदा जलाया
मुस्कान के पिता दिनेश चौधरी ने आरोप लगाया कि हॉस्टल संचालक गीतेश व उसकी पत्नी ने आग लगाकर उसकी बेटी की हत्या की है। हॉस्टल संचालक की पत्नी व उसकी बेटी के बीच हॉस्टल नियमों को लेकर पिछले एक माह से विवाद चल रहा है। इस बीच वह बेटी को काफी समझाकर गए थे। हॉस्टल संचालक की पत्नी तभी से उससे रंजिश मान गई थी। कमरे के अंदर ज्वलनशील पदार्थ की बोतल भी मिली है, जिससे उसे जलाया गया है। वहीं छात्रा की मां बार-बार बेटी को याद करते हुए बेहोश हो रही थी। पुलिस ने पूरा हॉस्टल खाली करा दिया। छात्राएं अपना समान लेकर चली गईं। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि आग की चपेट में आकर छात्रा की मौत हुई है। घटना के पीछे कारणों की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
मुस्कान के पिता दिनेश चौधरी ने आरोप लगाया कि हॉस्टल संचालक गीतेश व उसकी पत्नी ने आग लगाकर उसकी बेटी की हत्या की है। हॉस्टल संचालक की पत्नी व उसकी बेटी के बीच हॉस्टल नियमों को लेकर पिछले एक माह से विवाद चल रहा है। इस बीच वह बेटी को काफी समझाकर गए थे। हॉस्टल संचालक की पत्नी तभी से उससे रंजिश मान गई थी। कमरे के अंदर ज्वलनशील पदार्थ की बोतल भी मिली है, जिससे उसे जलाया गया है। वहीं छात्रा की मां बार-बार बेटी को याद करते हुए बेहोश हो रही थी। पुलिस ने पूरा हॉस्टल खाली करा दिया। छात्राएं अपना समान लेकर चली गईं। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि आग की चपेट में आकर छात्रा की मौत हुई है। घटना के पीछे कारणों की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
बिना पंजीकरण के चल रहे हॉस्टल
निजी विश्वविद्यालय व ग्रामीण क्षेत्र में बिना पंजीकरण कराए दर्जनों हॉस्टल व पेइंग गेस्ट हाउस (पीजी) बिना पंजीकरण कराए चल रहे हैं। इलाका पुलिस भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हरियाणा और दिल्ली से आकर लोग यहां हॉस्टल चला रहे हैं। पहले भी ऐसी कई वारदात इन निजी हॉस्टल में हो चुकी हैं। एक वर्ष पूर्व ही एक निजी हॉस्टल से छात्रा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। यह मामला तब खासा चर्चित रहा था।
निजी विश्वविद्यालय व ग्रामीण क्षेत्र में बिना पंजीकरण कराए दर्जनों हॉस्टल व पेइंग गेस्ट हाउस (पीजी) बिना पंजीकरण कराए चल रहे हैं। इलाका पुलिस भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हरियाणा और दिल्ली से आकर लोग यहां हॉस्टल चला रहे हैं। पहले भी ऐसी कई वारदात इन निजी हॉस्टल में हो चुकी हैं। एक वर्ष पूर्व ही एक निजी हॉस्टल से छात्रा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। यह मामला तब खासा चर्चित रहा था।